पढ़ाई के दौरान तैयारी कर बन गई IAS अफसर लिखी सफलता की एक नई दास्तान…
By
IAS Anna Sinha Sucess Story : अन्ना सिंह ने सोशल वर्क और पीएचडी के साथ उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा, आल इंडिया लेवल पर हासिल की 112वीं रैंक…
कड़ी मेहनत के आगे विपरीत परिस्थितियां और तमाम छोटी मोटी धारणाएं बोनी साबित हो जाती है। इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है आईपीएस अन्ना सिन्हा ने। दरअसल यूपीएससी एग्जाम (सिविल सेवा परीक्षा) को लेकर यह माना जाता है कि इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के लिए युवाओं को एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करनी होती है। परंतु आईपीएस अन्ना सिंह ने सोशल वर्क और पीएचडी के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर न केवल इस मान्यता को ग़लत साबित कर दिखाया है बल्कि आल इंडिया लेवल पर 112वीं रैंक भी हासिल की है।
(IAS Anna Sinha Sucess Story)
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के रोहित उपाध्याय का रहा चंद्रयान 3 मिशन में विशेष योगदान जाने उनके विषय में कुछ विशेष…
बता दें कि दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने वाली अन्ना ने तमिल संगम से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन एवं अंबेडकर यूनिवर्सिटी से इकोनामिक्स विषय में ही परास्नातक की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने पीएचडी के लिए दाखिला लिया और इसके साथ ही वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में भी जुट गई। अपनी तैयारी के दौरान ही वह स्कूलों, कॉलेजों के बच्चों को गाइड करने के लिए जूम मीटिंग भी होस्ट करती थीं। उन्होंने अनेक एनजीओ से जुड़कर बच्चों को बेहतर इंटर्नशिप, जॉब और एडमिशन को लेकर गाइड करने का यह जिम्मेदारी उठाई थी। बावजूद इसके उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लीयर कर लिया। इस परीक्षा परिणामों में उन्हें आल इंडिया लेवल पर 112वीं रैंक हासिल हुई। अन्ना सिन्हा ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी मेन्स में इकोनॉमिक्स को ऑप्शन के रूप में रखा था। इस विषय में अच्छी पकड़ होने का भरपूर फायदा भी उन्हें मिला।
(IAS Anna Sinha Sucess Story)
यह भी पढ़ें- IAS Vandana Singh success Story: कौन हैं आईएएस वंदना सिंह चौहान जानिए