राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पीएम मोदी को दी वायुसेना के सफल ऑपरेशन की जानकारी
हर भारतीय पुलवामा हमले के आक्रोश में था , और बदले की चिंगारी तो सुलग ही चुकी थी सकारात्मक परिणाम ही रहा की भारतीय वायुसेना ने अपने मिराज जेट से नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसा कर जैश ए मोहमम्द के ठिकानो को तबाह कर दिया। सूत्रों के अनुसार मिराज जेट के अलावा भारतीय वायु सेना के सुखोई जेट का भी हवाई हमले में इस्तेमाल किया गया था। अगर जरूरत पड़ती तो अन्य जेट किसी भी कवर के लिए वहां थे। पीएम मोदी ने CCS की इमरजेंसी मीटिंग की। इस मीटिंग में वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल थे। उधर हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस्लामाबाद में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। यह मीटिंग सुरक्षा को लेकर होगी।
यह भी पढ़े- शहीद मेजर ढौंडियाल: जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर शहीद हुआ उत्तराखण्ड का लाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पीएम मोदी को दी जानकारी : एक ऐसा भारतीय जो खुलेआम पाकिस्तान को एक और मुंबई के बदले बलूचिस्तान छीन लेने की चेतावनी देने से गुरेज़ नहीं करता, एक ऐसा जासूस जो पाकिस्तान के लाहौर में 7 साल मुसलमान बनकर अपने देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा हो। हम बात कर रहे हैं केरल कैडर के 1968 बैच के आईपीएस अजीत डाभोल की जो 1972 में भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी से जुड़े। भारतीय वायुसेना के इस सफल ऑपरेशन के बारे में भी पीएम मोदी को अजित डोभाल ने ही जानकारी दी और फिर तुरंत मीटिंग में सरीख हुए। यह भी बताते चले की मूलत: उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल से आने वाले अजित डोभाल ने अजमेर मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की है और आगरा विवि से अर्थशास्त्र में एमएम किया है। सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में अभी तक इस हमले में 300 आतंकवादियों के मरे जाने की खबर है।
PM Modi meets top ministers, NSA Ajit Doval also present. | TIMES NOW accesses picture.| #IndiaStrikes pic.twitter.com/LLCkyNc6hD
— TIMES NOW (@TimesNow) 26 February 2019