बड़ी खबर : पाकिस्तानी विमान F-16 को भारतीय सेना ने मार गिराया, दोनों देशो के बीच तनाव बड़ा
भारतीय वायु सीमा में दाखिल होने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने बुधवार को अपनी जवाबी फायरिंग में नौशेरा सेक्टर के लाम वैली में पाकिस्तानी लड़ाकू एफ 16 विमान को मार गिराया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तानी विमान से उसके दो पायलटों को पैराशूट के जरिए नीचे उतरते देखा गया है। पैराशूट से नीचे उतरे पायलट की स्थिति के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले भारत का एक विमान बड़गाम में क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि भारतीय विमान तकनीकी कारणों के चलते दुर्घटना का शिकार हुआ। वायु सेना की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
एएनआई के मुताबिक, पाक लड़ाकू विमान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके में घुस आया था जिसे ढेर करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित लाम घाटी के भीतर 3 किलोमीटर तक जवाबी फायरिंग की है। इससे पहले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए बम गिराए थे। इससे पहले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए बम गिराए थे। भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के ठीक एक दिन बाद पाकिस्तानी वायुसेना का लड़ाकू विमान एफ-16 भारतीय सीमा में घुस आया जिसे मार गिराया गया है। वहीं, पाकिस्तान का दावा है कि उसने अपने एयर स्पेस में घुसे दो भारतीय विमानों को मार गिराया है और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान के सेन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट के जरिए यह दावा किया है।
#BREAKING: Pakistan Air Force’s F-16 that violated Indian air space shot down. | @Srinjoy_C shares details with @RShivshankar. | #PakFakeClaim pic.twitter.com/2UmE7iIkOL
— TIMES NOW (@TimesNow) February 27, 2019
