ram mandir opening 2024: मंदिर कमेटी के इस फैसले से काफी आहत हैं सुनील, सोशल मीडिया पर भी हो रही कमेटी के इस फैसले की आलोचना….
ram mandir opening 2024
रामानंद सागर के रामायण के सबसे प्रिय किरदार सुनील लहरी और अरुण गोविल की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने भगवान राम और लक्ष्मण का ऐसा किरदार निभाया कि लोगों की नजरों में वे सचमुच भगवान के रुप में बस गए। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो आपको भी दिल से दुखी कर सकती है जी हां आगामी 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में भगवान लक्ष्मण के पात्र सुनील लहरी को ही बुलाना भूल गए। वैसे भी लक्ष्मण जी के बिना भगवान राम अधूरे हैं उनके ही किरदार को इतने बड़े भव्य उद्घाटन समारोह में आमंत्रण नहीं पहुंचा जो बेहद निंदनीय है। जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाए हो रही है।
यह भी पढ़ें- OM parvat uttarakhand: उत्तराखण्ड में विराजमान अद्भुत पर्वत प्राकृतिक रूप से बनता है ॐ
sunil lahri laxman role
बता दें कि इस वजह से रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी को काफी आहत पहुंची है। सुनील लहरी ने इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए सुनील लहरी ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि हर बार आपको बुलाया जाए उन्होंने कहा कि यदि मुझे न्यौता आता तो मैं इस समारोह का हिस्सा बनने जरूर जाता लेकिन कोई बात नहीं इसके बाद सुनील लहरी ने हैरानी जताते हुए कहा कि ‘रामायण’ के मेकर्स को भी नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा, ‘शायद उन्हें लगता है कि लक्ष्मण के किरदार को उतना महत्वपूर्ण नहीं माना है या उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं प्रेम सागर के साथ था, लेकिन उन्हें भी नहीं बुलाया गया है मुझे यह अजीब लगा कि उन्होंने रामायण के मेकर्स में से किसी को भी न्यौता नहीं भेजा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: हनुमान मंदिर में रामभक्ति में लीन हुए विदेशी घंटों जपा राम नाम लगाया ध्यान
Ayodhya Ram mandir opening
गौरतलब हो कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का सफर काफी चुनौतियों भरा रहा है। बाबरी विवाद आदालत में चली लंबी लड़ाई के पश्चात अदालत के फैसले के बाद ठीक छह महीने बाद 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी। अब अयोध्या मे राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य समारोह में बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के कई बड़े दिग्गज सितारे भी शामिल होंगे।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: द्वाराहाट का दूनागिरी मंदिर ‘वैष्णो देवी’ का वो शक्तिपीठ जहाँ होती है हर मुराद पूरी