Shiromani Institute Student RMS Selection : राजस्थान के कोटा शिरोमणि संस्थान के तीन छात्र राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए हुए चयनित, बढ़ाया परिजनो का मान…
Shiromani Institute Student RMS Selection: राजस्थान के कोटा में स्थित शिरोमणि संस्थान के तीन छात्रों लौंगकुरू तिमुन्ग , अमित सिंह तथा सौरभ बालाजी पानकुरे का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में हुआ है जिसके चलते यह तीनों छात्र अब राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश पाएंगे जो संस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है। इन तीनों छात्रों ने इस उपलब्धि को पाकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है जो छात्रों समेत संस्थान की विशेष उपलब्धि को दर्शाता है। बताते चले अभी तक कई सारे छात्रों का चयन शिरोमणि संस्थान से हो चुका है ।
यह भी पढ़ें- बधाई: देहरादून के वैभव बिजल्वाण का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयन
Shiromani Institute Kota Rajasthan राजस्थान के कोटा का शिरोमणि संस्थान भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले संस्थानों में अपना विशेष स्थान रखता है जिन्होंने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और सैनिक स्कूल में अभी तक कई होनहार विद्यार्थी दिए हैं। आपको बता दें कि संस्थान का ऐप और वेबसाइट भी उपलब्ध है जहां आप से एडमिशन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संस्थान के तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की कक्षा छठवीं के लिए हुआ है जिसमें पहले छात्र का नाम लौंगकुरू तिमुन्ग का शामिल है वहीं दूसरा नाम अमित सिंह तथा तीसरा सौरभ बालाजी पानकुरे का शामिल है।
यह भी पढ़ें- UKSSSC assistant teacher result: उत्तराखण्ड LT परीक्षा परिणाम घोषित