Amitabh bachchan Nainital School: नैनीताल शेरवुड कॉलेज से जुड़े अमिताभ बच्चन के यादगार किस्से
Amitabh bachchan nainital school: नैनीताल के शेरवुड कालेज से हुई है अमिताभ बच्चन की स्कूलिंग, जानिए इससे जुड़े कुछ रोचक किस्से…
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल शहर राज्य के उन जगहों में से एक है जो हमेशा से ही सभी के पसंदीदा जगहों में से एक रहा है। यहां की सुंदर नैनी झील का नजारा हो या नैना देवी मंदिर का प्रांगण। यहां का मॉल रोड हो या प्रसिद्ध ठंडी सड़क सभी चीजें नैनीताल शहर की खूबसूरती पर चार चांद लगाते हैं। तमाम चीजों से मशहूर नैनीताल केवल अपनी सुंदरता और झीलों के कारण ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यहां के स्कूल–कॉलेज भी देश–दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। इन्हीं कॉलेजों में बेशुमार है नैनीताल का शेरवुड कॉलेज।
(Amitabh bachchan nainital school)
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के बयान पर अब अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने ली चुटकी, कहीं ये बड़ी बात
नैनीताल का शेरवुड कॉलेज देश के उन चुनिंदा बोर्डिंग स्कूलों में शामिल है जो अपने अच्छी शिक्षा,अनुशासन, अच्छी सीख और खेलों के प्रति कर्तव्य निष्ठा के लिए विश्व विख्यात है। यह अपनी अच्छी शिक्षा और अनुशासन से छात्रों को शिखर पर पहुंचाता है। नैनीताल की ईस्ट फेसिंग अयार पाटा हिल पर बना शेरवुड कॉलेज उन कॉलेजों में शामिल है। जिसमें देश के जाने-माने हस्तियों के बच्चे पढ़ने आते हैं और अपनी बेहतर शिक्षा नीति एवं अनुशासन से यह कॉलेज उन्हें चरम शिखर पर पहुंचाता है। केवल देश के बड़े–बड़े हस्तियां ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत के बड़े-बड़े नायक और महानायक भी इस कॉलेज की देन है। कई बड़ी हस्तियां एवं सितारे जो मानते हैं कि कॉलेज उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ पाठशाला रहा है, जिसके कारण आज हुए इस मुकाम पर हैं उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड में महानायक खलनायक और बिग बी नाम से मशहूर बॉलीवुड के प्रसिद्ध नायक एवं सितारा अमिताभ बच्चन। वर्तमान में हिंदी सिनेमा जगत में अपने नाइकी और एक्टिंग से सभी के दिलों में राज करने वाले और महानायक का खिताब जीतने वाले अमिताभ बच्चन के भी कुछ यादें नैनीताल मैं स्थिति प्रसिद्ध इसी शेरवुड कॉलेज से जुड़े हैं।
(Amitabh bachchan nainital school)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन
अमिताभ रात में कंबल ओढ़ कर चले गए फिल्म देखने
बता दें कि अमिताभ बच्चन इस शेरवुड कॉलेज के छात्र रह चुके हैं, उन्होंने करीब 3 साल 1956 से 1959 तक कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक इस स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की है। वे बताते हैं कि नैनीताल का शेरवुड कॉलेज उनके बचपन की यादों से भरा पड़ा है, उन्हें अपनी शुरुआती पढ़ाई यहीं से की और वह अपने जीवन की पहली पाठशाला इसी शेरवुड कॉलेज को मानते हैं। बिग बी समय-समय पर इस कॉलेज से जुड़े किस्से और यादों को साझा करते रहते हैं। वह बताते हैं कि उन्हें फिल्म देखने का बड़ा शौक था। फिल्मों और नाटकों से उनका नाता इतना गहरा और दिलचस्प था कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज में होने वाले कई अभिनय नाटकों में प्रतिभाग किया है। उनको फिल्म देखने का इतना शौक था कि वह रात में कॉलेज से कंबल ओढ़ कर फिल्म देखने जाते थे। उस समय नैनीताल में एक ही सिनेमाघर हुआ करता था।शेरवुड कॉलेज अनुशासन को लेकर इतना पाबंद था कि अभिताभ को फिल्म देखने के लिए कंबल ओढ़ कर जाना पड़ता था ताकि कोई पहचान ना सके और जब वह फिल्म देखकर वापस आते थे तो पुनः कंबल सर पर ओड़कर हॉस्टल में प्रवेश करते थे ताकि प्रिंसिपल पहचान ना सके। वह शेरवुड कॉलेज को अपनी जिंदगी का सबसे खुशनुमा समय मानते हैं और वह कहते कि आज मैं जो कुछ भी हूं इसी कॉलेज की देन है। उनके कॉलेज से जुड़े किस्से इतने दिलचस्प हैं और कॉलेज से जुड़ा नाता इतना गहरा है कि कई बार बोलते–बोलते भावुक भी हो जाते हैं और रो पड़ते हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जब वह स्कूल में पढ़ने आए थे तो उनके मन में केवल एक अच्छी नौकरी का सपना था, ना कि बॉलीवुड में जाने का सपना। कॉलेज में गर्मियों में होने वाले थिएटर प्रोग्रामों से वो इतना प्रभावित हुए की उन्होंने बॉलीवुड में जाने की ठान ली। वह मानते हैं कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से एक्टिंग सिखाने वाली थिएटर ग्रुप पृथ्वी प्ले ग्रुप से ही प्रभावित होकर एक्टिंग की ABCD सीख पाए थे। वह शेरवुड कॉलेज को ही अपनी जीवन में अभिनय की पाठशाला मानते हैं और अपने एक्टिंग का श्रेय समय-समय पर इस कॉलेज को देते रहे हैं। वह कई बार कॉलेज की वर्षगांठ में शामिल होने भी गए हैं और 2008 में वह अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने भी आए थे, तब उन्होंने कॉलेज की वर्षगांठ में शामिल होकर पूरे परिवार के साथ मिलकर कॉलेज का भ्रमण भी किया था।
(Amitabh bachchan nainital school)
यह भी पढ़ें- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नैनीताल शेरवुड स्कूल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
इस कॉलेज ने केवल बिग बी को एक्टिंग की दुनिया के लिए प्रेरित ही नहीं बल्कि बॉक्सिंग रिंग में बेहतर प्रदर्शन कर उनको सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब भी जिताया था। शरीर से दुबले पतले होने के बावजूद भी अमिताभ ने अपने कॉलेज की वार्षिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। इसके बाद कॉलेज कमेटी ने उन्हें वेस्ट साइंटिफिक टेक्निकल बॉक्सर का खिताब दिया।कहते हैं कि उसके बाद उनके पिता ने उन्हें बॉक्सिंग पर एक किताब लिखकर भी दी थी। यही नहीं पढ़ाई के दौरान अमिताभ बच्चन ने कॉलेज में होने वाले कई नाटकों में भी प्रतिभाग किया। वह अभिनय में इतने रुचि लेते थे कि अभिनय करते समय वह लीन हो जाते थे, जिसके चलते उन्हें कई बार स्कूल के एनुअल फंक्शन में होने वाले प्रोग्राम में स्कूल एक्टिंग में मिलने वाला (बेस्ट एक्टर अवार्ड)कैंडल कप अवॉर्ड भी मिला है। उन्हें घूमने–फिरने का इतना शौक था कि वह घूमने के लिए हर प्रकार के यत्न के लिए कॉलेज के दिनों में तैयार रहते थे। कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल ने बताया कि उस समय नैनीताल के राजभवन में पुल का निर्माण हो रहा था। इसके लिए रात में पत्थरों को तोड़ा जाता था और सुबह छात्रों द्वारा उनसे होने वाले मलबे को बैग में भरकर फेंक दिया जाता था और इसके बदले में शाम को उन्हें घूमने का मौका दिया जाता था। बिग बी घूमने के इतने शौकीन थे कि वह भी इस चीज में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे और इस कार्य में लिप्त होते थे ताकि उन्हीं घूमने का मौका मिले।
(Amitabh bachchan nainital school)
यह भी पढ़ें- Sonu Nigam Uttarakhand: उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड गायक सोनू निगम
तो यह थी नैनीताल जिले में स्थित ईस्ट फेसिंग अयार पाटा हिल पर बने शेरवुड कॉलेज से जुड़ी अमिताभ बच्चन की कुछ किस्सों की कहानी, जिसको समय-समय पर याद करके बिग भी भावुक भी हो जाते हैं। शेरवुड कॉलेज देश-दुनिया में उन जाने-माने कॉलेजों में से है जिसने देश की कई हस्तियों को जन्म दिया है और या अपने अनुशासन और शिक्षा के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इसने ना केवल बॉलीवुड सितारे बल्कि देश के रियल लाइफ हीरो जैसे फील्ड मार्शल, एसएफएचजे, मानेकशॉ और देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीएन शर्मा ,और बिहार के पूर्व राज्यपाल एनके किदवई और पटना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि भवन जैसे महान हस्तियों को भी जन्म दिया।
(Amitabh bachchan nainital school)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

TWITTER पर जुडिए।
Nikita Negi
UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND HINDI NEWS (उत्तराखण्ड समाचार) Devbhoomi Darshan site is an online news portal of Uttarakhand through which all the important events of Uttarakhand are exposed. The main objective of Devbhoomi Darshan is to highlight various problems & issues of Uttarakhand. spreading Government welfare schemes & government initiatives with people of Uttarakhand
