फिर नशे में धुत मिला रोडवेज का बस चालक, बाल-बाल बची कई यात्रियों की जिंदगी..
अपने चालक-परिचालकों के कारण अधिकांशतः चर्चाओं का विषय बनने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन रोडवेज बसों से कभी यात्री बेटिकट पकड़े जा रहे हैं तो कभी चालक-परिचालक नशे में धुत मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां शराब के नशे में धुत उत्तराखण्ड रोडवेज के एक चालक ने धूनाघाट-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर बस को कार से टकरा दिया। वो तो गनीमत रही कि किसी तरह एक बड़ा हादसा टल गया अन्यथा परिणाम भयावह हो सकते थे। बस चालक की इस कारस्तानी से सकते में आए सभी यात्री बीच सड़क पर ही उतर गए। बहरहाल पाटी पुलिस ने बस चालक का चालान काटकर बस को सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नशे में धुत रोडवेज के कंडक्टर ने जमकर काटा हंगामा, आरएम ने किया सस्पेंड
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज उत्तराखण्ड रोडवेज की एक बस वाहन संख्या यूके-07-पीए-4183 हल्द्वानी से रीठासाहिब की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस धूनाघाट-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर भिंगराड़ा के पास पहुंची तो बस चालक ने एकाएक विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर मार दी। इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने रास्ते में कई जगह शराब पी थी। उन्होंने खुद चालक से शराब नहीं पीने का भी अनुरोध किया था, लेकिन चालक ने उनकी एक न सुनी। चालक की इस हरकत को देखकर बस में सवार रीठा साहिब जाने वाले सभी यात्री दुर्घटना स्थल भिंगराड़ा से दस किमी पहले बिरगुल में ही उतर गए थे। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज का कंडक्टर नशे में धुत, पूरी बस की सवारियां बेटिकट…… “तुरंत बर्खास्त”iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/FqH7ZqP1j9M” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”>