देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभाएं अपना जलवा बिखेरने को हरदम तैयार रहती है बशर्ते उन्हें मौका मिलना चाहिए। मौका मिलते ही देवभूमि के कलाकार मंच पर ऐसा धमाल मचाते हैं कि हर कोई इन कलाकारों के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड को भी सलाम करता है। आज हम आपको एक ऐसे ही नन्हे कलाकार की विडियो दिखा रहे हैं जिन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाकर निर्णायकों का दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं अक्षित भण्डारकी। जी हां….. सही समझे आप, ये देहरादून जिले के वही अक्षित भण्डारी है जिन्होंने हाल ही में सोनी टीवी पर आने वाले सुपरहिट धारावाहिक सुपर डांसर चैप्टर-3 के टॉप सात में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि अक्षित के पिता देहरादून की सड़कों में ई-रिक्शा चलाते हैं।
गौरतलब है कि देहरादून जिले के प्रेमनगर के बड़ोवाला निवासी 11 वर्षीय अक्षित भण्डारी का चयन सोनी टीवी पर आने वाले सुपरहिट धारावाहिक सुपर डांसर चैप्टर-3 के लिए पिछले साल के अंतिम दिनों में हुआ था। कक्षा छः में पढ़ने वाले अक्षित ने इस बेमिसाल अवसर का लाभ उठाते हुए मुंबई में अपने डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि धारावाहिक का निर्णायक मंडल उन्हें टॉप-7 में चयनित करने के लिए मजबूर हो गए। अक्षित की इस डांस विडियो को देखकर आपको अक्षित पर गर्व तो होगा ही साथ ही यह बता भी पता लग जाएगी कि अगर ऐसा ही प्रर्दशन करता रहा तो एक दिन बड़ा सुपरस्टार बनकर राज्य का नाम रोशन करेगा। बताते चलें कि अक्षित पिछले तीन साल से प्रेमनगर स्थित एकेडमी में डांस सीख रहे हैं, और अक्षित का सपना एक अच्छा डांसर बनने का है।