Almora DM vandana Singh: अल्मोड़ा की डीएम वंदना सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को जारी किए निर्देश
पर्वतीय क्षेत्रो में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनने को मिलती रहती है। न जाने कितने लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है। इन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई सख्त निर्णय नहीं लिया गया। लेकिन राज्य के अल्मोड़ा जिले की डीएम वंदना सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। वंदना सिंह द्वारा की गई बैठक में परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस विभाग एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बता दें कि बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह द्वारा अधिकारियों को सड़कों पर डेंजर जोन को चिन्हित करने तथा अनियंत्रित वाहन चालकों पर निगरानी रखने के साथ साथ यातायात के नियमों का सख्ती पालन करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह द्वारा कहा गया कि पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं रात्रि के समय चालक को नींद की झपकी आने के कारण होते हैं इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले की प्रत्येक चौकी में रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक वाहनों को कम से कम 10 मिनट तक रोका जाए जिससे चालक को नींद ना आए और उसे कुछ देर का आराम मिल सके। इसके साथ ही शराब पीकर, ओवरलोडिंग तथा ओवर स्पीड वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।(Almora DM vandana Singh)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: 2016 बैच के IAS नरेंद्र सिंह भंडारी बने चंपावत के नए DM, Narendra Singh Bhandari IAS
बताते चलें कि डीएम द्वारा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए की अनियंत्रित रूप से सड़क पर खड़े वाहनों का चालान भी अवश्य किया जाए। डीएम द्वारा यह भी निर्देश जारी किए गए कि परिवहन, पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका एवं संबंधित सड़क निर्माण संस्था संयुक्त रूप से निरीक्षण करे तथा सड़कों में खड़े वाहन मालिको को वाहन हटाने के संबंध में नोटिस भेजे, इसके साथ ही उस वाहन का चालान भी करे, क्योंकि सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। परिवहन तथा सड़क निर्माण विभाग द्वारा जिले में नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण करके जिन जगहों पर सुधार कार्य किए जाने हैं उन्हें जल्द से जल्द किया जाए तथा सड़क के किनारे जगह जगह पर चेतावनी बोर्ड भी अवश्य लगाएं जाए जिससे दुर्घटना को कम किया जा सके।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी पहाड़ में महिलाओं के साथ काट रहीं हैं धान की फसल