उत्तराखंड: 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के ग्रैंड फिनाले में पहुंची चिन्यालीसौड़ की अनुष्का डोभाल
Anushka dobhal uttarkashi: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ की आठवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का डोभाल का 25वे मिस एंड मिस्टर इंडिया के ग्रांड फिनाले के लिए हुआ चयन
जहां राज्य के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं । वही यहां के ननिहाल भी किसी से कम नही है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसे ही ननिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा राज्य को गौरवान्वित किया है जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के उत्तरकाशी जिले की बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की 8वीं की छात्रा अनुष्का डोभाल की। जिसका चयन 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। बता दें कि आगामी 19 अगस्त को एसी क्लब की ओर से दिल्ली में इसका आयोजन किया जाएगा। उनके चयन से जहां परिवार में खुशी का माहौल वही घर पर बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है।(Anushka dobhal uttarkashi)
यह भी पढ़िए:बधाई: पिथौरागढ़ की शटलर एंजेल पुनेडा अंडर 15 में देश में नंबर वन पर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ निवासी अनुष्का डोभाल का चयन 25वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में चयन के बाद अनुष्का का कहना है कि उन्हें अपने स्कूल से इस प्रतियोगिता की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग से इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराया। बताते चलें कि इसके पहले राउंड में 32 हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे जिनमें से 500 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ। जिसके बाद 500 मे से कुल 80 प्रतिभागियों का चयन उनके टैलेंट के आधार पर किया गया है। 19 अगस्त को दिल्ली मे आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में अभिनेता अरबाज खान तथा शो की निर्देशक रैंप गुरु संबिता बोस सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कई लोग भी शामिल होंगे। सेमीफाइनल में चयनित मॉडल को जहां सीरियल एंव मॉडलिंग में एक्टिंग करने का अवसर मिलेगा वही फाइनल में चयनित छह टीन माॅडलो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्टिंग का अवसर भी दिया जाएगा।