राज्य के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो लम्बे समय से सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए कड़ाके की ठंड में भी सुबह-शाम प्रयास कर रहे हैं। जी हां आप सही समझे, राज्य के कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए एक भर्ती रैली का आयोजन आगामी फरवरी-मार्च माह में रानीखेत सेना शिविर में किया जाएगा। बता दें कि यह भर्ती केवल सोल्जर जीडी के पदों के लिए की जाएगी। इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने की चाह रखने वाले कुमाऊं मंडल के युवाओं को भारतीय सेना की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराना होगा जो कि बीते 10 जनवरी से शुरू हो चुका है। आनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। बताया गया है कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 24 एवं 25 फरवरी को अपना प्रवेश पत्र भी आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए एक भर्ती रैली का आयोजन आगामी फरवरी-मार्च महीनों में किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 26 फरवरी से 10 मार्च तक रानीखेत सेना शिविर में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी की आयु साढ़े सत्रह से एक्कीस वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ या फिर सी2 ग्रेड से हाईस्कूल उत्तीर्ण रखी गई है। इसके साथ ही यह शर्त भी रखी गई है कि आपके हाईस्कूल में प्रत्येक विषय में 33% से अधिक अंक या डी ग्रेड होना आवश्यक है। सोल्जर जीडी के पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती रैली में प्रवेश पत्र के साथ ही अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इन दस्तावेजों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट फोटो शामिल हैं।