दूल्हा निकला कोरोना पोजिटिव तो दुल्हन और बाराती किए गए क्वारंटीन, घरातियों को भी किया जा रहा क्वारंटीन..
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर काफी अच्छी है। अभी तक 80 फीसदी से ज्यादा मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना के लिहाज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां हाल ही में शादी के फेरे लिए एक दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है। दूल्हे की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद अब दुल्हन समेत 16 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इसमें बाराती भी शामिल हैं जबकि घरातियों को भी अब क्वारटीन किया जा रहा है। दूल्हे के पोजिटिव आने से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं यह वाकया क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। बताया गया है कि शादी बीते 29 जून को सम्पन्न हुई थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में बारिश का ऐसा कहर मकान की छत गिरी माँ समेत दो बेटियों की मौत
निरंजनरपुर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करता था युवक, 29 जून को हुई थी शादी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के कांवली रोड इंद्रेशनगर निवासी एक युवक की शादी बीते 29 जून को जिले के ही सीमाद्वार की रहने वाली एक युवती से हुई थी। बताया गया है कि शादी के बाद दूल्हे में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगे। जिस पर परिजनों ने एक निजी लैब में युवक की कोरोना जांच कराई। जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक में कोरोना सक्रमण की पुष्टि होने के बाद दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूल्हन समेत सभी बाराती और दूल्हे के परिजनों को क्वारटीन कर दिया गया है। बता दें कि अब तक कुल 16 लोग क्वारंटीन किए जा चुके हैं जबकि अभी दुल्हन पक्ष के लोगों को क्वारंटीन किया जाना शेष है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार युवक निरंजनरपुर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करता था। इस जानकारी के मिलने के बाद अब प्रशासन युवक के सम्पर्क में आए अन्य लोगों का भी पता लगा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : बच्ची का हाथ फसा पंप के अंदर पुलिस का जवान अपनी बाईक से ले गया अस्पताल