उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा : बच्चो से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से मची अफरातफरी , तुरंत राहत कार्य चालू
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे तो ऐसा कलंक बन चुके है की , आये दिन न जाने कितने मासूम लोग अपनी जिंदगी खो बैठते है। आज ही अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के झिमार में ‘सल्ट से अल्मोड़ा’ जा रही बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी। बस पूरी तरह पलट के नीचे जा गिरी , अगर एक भी पलटी और खाई होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था , स्थानीय लोगो की मदद से तुरंत राहत कार्य चालू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार वाहन में विकासखंड सल्ट के विभिन्न विद्यालयों की लगभग 25 छात्राएं थी।
बता दे की खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने जा रहे बच्चों को अल्मोड़ा ले जा रही बस यूके 04 पी ए 0696 सल्ट के झिमार बाजार में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी। हादसा शनिवार सुबह करीब दस बजे हुआ। वाहन में विकासखंड सल्ट के विभिन्न विद्यालयों की लगभग 25 छात्राएं, एक शिक्षक व पीआरडी जवान समेत 29 लोग सवार थे। स्थानीय दुकानदारों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। चार बच्चो को रामनगर रेफर कर दिया गया हैं। बाकी सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया। सल्ट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच राहत व बचाव कार्य में स्थानीय लोगो के साथ मदद दी। सीएचसी देवायल के प्रभारी चिकित्साधिकारी सौरभ सिंह के अनुसार दुर्घटना में घायल चार छात्राओं को गंभीर चोटें आने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य छात्राओं का देवायल में ही इलाज किया जा रहा है। सबसे चौकाने वाली बात तो ये रही की बस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी तो उन्होंने सल्ट से 108 एम्बुलेंस भेजने की बजाय स्याल्दे से एम्बुलेंस भेजने की बात कही , और मदद करने के बजाय लोगो को गुमराह करदिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों से हॉस्पिटल पहुंचाया।