char dham Yatra registration 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक में 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन रोकने के दिए निर्देश……..
char dham Yatra registration 2024
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा पर तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। चारधाम यात्रा पर भारी संख्या मे पहुँच रहे तीर्थ यात्रियों के चलते व्यवस्थाएं कहीं ना कहीं चरमरा रही है । इन व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपनी समीक्षा बैठक में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक लगाने के निर्देश दिए है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को 31 मई तक इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा: सरकार चुनाव में व्यस्त तीर्थयात्री सड़कों पर त्रस्त अव्यवस्था हावी जमकर किया प्रदर्शन
बता दें इन दिनों उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा चरम पर है जिसके चलते यात्रा मे आने वाले सभी तीर्थयात्री अपना रजिस्ट्रेशन भारी संख्या में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन तरीके से करवा कर चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे है। यात्रियों की अधिक संख्या होने के कारण सरकारी व्यवस्थाएं कहीं ना कहीं चरमराती हुई नजर आ रही इन चरमराती व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी समीक्षा बैठक के जरिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को स्थगित करने के निर्देश देते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा 2024: 5% बढ़ा बसों का किराया, किराया सूची जारी, जाने नया किराया..
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के जरिए मुख्यमंत्री ने गढ़वाल के कमिश्नर और आईजी को चारधाम यात्रा का डायवर्जन योजना बनाने के निर्देश दिए है। दरअसल मुख्यमन्त्री का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए भीड़ प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें जाने के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि चारों धामों में श्रद्धालुओं की जो संख्या निर्धारित की गई है उसके अनुसार ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए। जो श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं उन्हें राज्य के अन्य धार्मिक और पौराणिक पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए सुझाव दिया जाए तथा उन्हें सीधे तौर पर बताया जाए की निश्चित संख्या व मानकों के आधार पर ही चारधाम के दर्शन के लिए भेजा जायेगा । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने टूर ऑपरेटरों के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के आदेश दिए हैं और कहा की टूर ऑपरेटर्स को ताकीद करें कि वह पर्यटन विभाग से समन्वय बनाकर ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए लाएं।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं यूट्यूबर और ब्लॉगर? अब जल्द लग सकती है चारधाम में आवाजाही पर रोक
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पिछले 10 दिनों में चार धाम यात्रा के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं में जो भी कमियां तथा दिक्कतें सामने आई है उनका विश्लेषण किया जाए और यह कहते हुए उन्होंने अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन को निर्देश दिए हैं कि वह 10 दिन के विश्लेषण के साथ ही दिक्कतों के समाधान की रिपोर्ट भी पेश करें। रिपोर्ट में यात्रा प्रबंधन के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र भी किया जाए।