Uttarakhand coronavirus case: उत्तराखंड में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, दस जिलों से सामने आए 102 केस, कुल आंकड़े पहुंचे 602…
राज्य में कोरोना का विस्फोट जारी है। कोरोना वायरस का यह विस्फोट आज राजधानी देहरादून सहित समूचे राज्य में देखने को मिला। आज दोपहर तक राज्य में 102 नए मामले सामने आए। यह उत्तराखण्ड में एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है, इससे पहले राज्य में अधिकतम 92 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दोपहर को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि अकेले राजधानी देहरादून में आज कोरोना के 54 नए मामले सामने आए जबकि अल्मोड़ा जिले में 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बागेश्वर जिले में भी 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं राज्य के चमोली, चम्पावत एवं उत्तरकाशी को छोड़कर राज्य के अन्य जनपदों से भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि आज संक्रमित पाए गए सभी व्यक्ति प्रवासी है, जो विभिन्न राज्यों से हाल ही में उत्तराखंड लौटे हैं। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 602 पर पहुंच गई है, जिनमें से 89 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं एवं पांच संक्रमितों की मौत हो गई है।