Uttarakhand Coronavirus : राज्य में प्रवासियों की घर वापसी के बाद काफी तेजी से बढ़ा कोरोना आकड़े पहुचें 317
बीते शनिवार से राज्य (Uttarakhand coronavirus) में कोरोना का जो विस्फोट शुरू हुआ है उसका असर आज भी दिखाई दिया। आज राज्य में 73 नए कोरोना संक्रमित मिले। रविवार को अभी तक हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी को छोड़कर सभी नौ जनपदों से प्राप्त हुए हैं। चमोली जिले में तो एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमित यह परिवार हाल ही में दिल्ली से लौटा था। राज्य के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पन्त ने इन सभी मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सामने आए सभी संक्रमित या तो प्रवासी है या फिर प्रवासियों के सम्पर्क में आए हैं।
यह भी पढ़ें:- पहाड़ में पैर पसार चुका कोरोना, कुमाऊं मंडल में आज ही 14 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने
बीते शनिवार को सामने आए थे 91 मामले, नैनीताल जिले में सबसे अधिक है संक्रमितों की संख्या:-
इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना (Uttarakhand Coronavirus) संक्रमितों का कुल आंकड़े बढ़कर 317 हो गए हैं। जिनमें से 58 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बता दें कि शनिवार की तरह आज भी नैनीताल जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए। आज नैनीताल जनपद में 32 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि शनिवार को इसकी संख्या 57 थी। राज्य के सबसे अधिक मामले अभी तक नैनीताल जिले में ही सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन होती बेतहाशा वृद्धि ने जहां शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है वहीं राज्य वासियों में दहशत का माहौल है। ज्यादा मरीजों के सामने आने का एक कारण हाईकोर्ट के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ाई गई टेस्टिंग भी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में कोरोना से हुई दूसरी मौत, बारह और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
यहां देखें अपने जनपद में कोरोना संक्रमण की ताजा रिपोर्ट:-