Uttarakhand coronavirus update: पहाड़ में फिर फूटा कोरोना बम, राज्य में संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 500 पर..
राज्य में कोरोना वाइरस अब विकराल रूप धारण करने लगा है, पर्वतीय जनपदों में लगातार सामने आ रहे संक्रमण के मरीजों को कोरोना का विस्फोटक रूप कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आज फिर टिहरी गढ़वाल में कोरोना का ऐसा ही विस्फोट हुआ है जहां अभी तक 62 मामले सामने आ चुके हैं, यहां आज भी 10 संक्रमित पाए गए, इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले में तीन और नैनीताल के एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। पर्वतीय जिलों की यह स्थिति वाकई में चिंता का विषय है क्योंकि पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था आज किसी से भी छुपी नहीं है। इन दोनों जिलों के अलावा बृहस्पतिवार आठ बजे तक तक राज्य में 17 अन्य व्यक्तियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें देहरादून से 5 तथा हरिद्वार जिले से 8 तथा प्राइवेट लैब से 4 मामले सामने आए हैं। स्वास्थय विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि आज राज्य में 31 कोरोना (uttarakhand Coronavirus update)संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के कुल आंकड़े भी बढ़कर अब 500 हो गए हैं जिनमें से 79 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि राज्य में कोरोना का डबलिंग रेट बीते मंगलवार से थोड़ा बड़ा है। जहां बीते मंगलवार को यह 3.84 दिन था वहीं आज जारी बुलेटिन में यह 3.99 दिन बताया गया है।