cricketer Sakshi Joshi uttarakhand: साक्षी ने दिल्ली के खिलाफ आयोजित मैच में झटके चार विकेट, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के चार-चार बल्लेबाजों को कर चुकी है आउट…
cricketer Sakshi Joshi uttarakhand
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात खेल के मैदान की करें तो इन दिनों महिला अंडर-23 T20 टूर्नामेंट में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम ने लगातार अपना चौथा मुकाबला जीत लिया है वहीं प्वाइंट टेबल पर वह नंबर वन के स्थान पर भी काबिज हैं। बात बीते रोज दिल्ली के खिलाफ आयोजित हुए मैच की करें तो इस मैच में ऑफ स्पिनर साक्षी जोशी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से चार विकेट झटककर दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड दी। वह इससे पहले उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाफ आयोजित हुए मैच में भी चार विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल के आयुष गुसांई उत्तराखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित
cricketer Sakshi Joshi Pithoragarh
आपको बता दें कि साक्षी, मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के चहज गांव की रहने वाली है। वह इससे पूर्व उत्तराखण्ड की अंडर-19 टीम में भी शामिल होकर अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुकी है। रोहित शर्मा और नाथन लियोन को अपना आदर्श मानने वाली साक्षी वर्तमान में देहरादून में रहती है। बताते चलें कि उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित ZCA कैंप में भी हिस्सा लिया है। इसके अतिरिक्त वह चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रही है।
यह भी पढ़ें- टिहरी की राघवी बिष्ट ने की ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को हराया 9 विकेट से