Sandeep Sonu Songs: लोक गायक संदीप सोनू का बेहद खूबसूरत गीत रंगीली धाना रिलीज
By
Sandeep Sonu Songs: गीत हुआ रिलीज, युवा अदाकारा भावना चुफाल के साथ विशु रौतेला एवं अजय के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद….
अपने सुमधुर गीतों से उत्तराखंड संगीत जगत में खास पहचान बनाने वाले लोक गायक संदीप सोनू का नया गीत ‘रंगीली धना’ बीते रोज उनके आफिशियल यूट्यब चैनल से रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह उनके इस नए गीत को दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज एक दिन के भीतर इसे जहां 70 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं यूट्यूब में काफी दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उनका यह नया गीत धूम मचा रहा है।
(Sandeep Sonu Songs)
यह भी पढ़ें- गायक संदीप सोनू का नया गीत हुआ रिलीज, पवन पहाड़ी और विसु रौतेला के शानदार अभिनय ने मचाई धूम
आपको बता दें कि लोक गायक संदीप सोनू के इस नए गीत को जहां कृष्णा सिंह कार्की ने अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है वहीं गीत में संगीतकार नितेश बिष्ट ने अपना मनमोहक संगीत दिया है। बात गीत के विडियो की करें तो पहाड़ी अदाकारा भावना चुफाल के साथ विशु रौतेला एवं अजय की तिगड़ी के शानदार अभिनय ने जहां गीत के विडियो में चार चांद लगा दिए हैं वहीं पहाड़ की हसीन वादियां गीत की विडियो को और भी अधिक खूबसूरत बना रही है। गीत की शूटिंग अल्मोड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में स्थित होम स्टे के आसपास की गई है।
(Sandeep Sonu Songs)
यह भी पढ़ें- Bhawna Chuphal instagram: अदाकारा भावना चुफाल पर निकला बेहद खूबसूरत गीत
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
