उत्तराखण्ड का बेटा गौरव बना भारतीय वायुसेना में उड़ान अधिकारी ,बड़े भाई ने लगाए कंधो पर स्टार
यह भी पढ़े –पिता खुद सेना में भर्ती न हो पाए तो 27 साल बाद बेटे को वर्दी में लेफ्टिनेंट बनकर देख, गौरवान्वित हुए पिता
मूल शिक्षा और उच्च शिक्षा : गौरव ने अपनी मूल शिक्षा श्रीनगर गढ़वाल के ही एसटी थेरेसा स्कूल से प्राप्त की , और अपनी उच्च शिक्षा ( स्नातक ) एचएनबी गढ़वाल विवि से प्राप्त की। बीएससी के तृतीया वर्ष में ही उन्होंने एफसीएटी ( एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश परीक्षा दी जिसको उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही पास कर लिया। इसके बाद ही उन्हें तुरंत 1 जनवरी 2018 को भारतीय वायुसेना में जोइनिंग मिल गयी।
विशेष उपलब्धि : गौरव बताते है की ,एनसीसी के सदस्य रूप में उनका चयन 2016 में आरडीसी ( रिपब्लिक डे पैराडाइस ) के लिए हुआ, सितम्बर 2016 में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उन्होंने रशिया और कज़ाख़िस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसके उपरांत उन्हें दिसम्बर 2016 में मुख्यमंत्री द्वारा अवार्ड देकर नवाजा गया।