खुशखबरी-देहरादून में दौड़ेगी मिनी मेट्रो, देहरादून से हरिद्वार व ऋषिकेश के बीच 33 स्टेशन
देहरादून-आज की भागादौड़ी वाली जिंदगी में अगर तकनिकी का इस्तेमाल ना हो तो जिंदगी पीछे छूट जाती है इसी तकनिकी के दौर में जहाँ सभी बड़े शहरो को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है वही अब उत्तराखंड के देहरादून में भी मेट्रो रेल दौड़ेगी। इसके लिए दो रूट प्रस्तावित किए गए हैं। एक रूट आइएसबीटी से कंडोली (राजपुर), जबकि दूसरा रूट एफआरआइ (वन अनुसंधान संस्थान) से रायपुर तक होगा। उत्तराखंड मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी के मुताबिक अब तक मेट्रो रेल का प्रस्तावित प्लान देहरादून से हरिद्वार व ऋषिकेश तक मुख्य मार्ग तक सीमित था। देहरादून मेट्रो रेल परियोजना के तहत उत्तराखंड मेट्रो रेल कार्पोरेशन देहरादून से हरिद्वार व ऋषिकेश के बीच 33 स्टेशन का निर्माण करेगा। ये स्टेशन छोटी-छोटी दूरी पर बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़े-आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी (गंगोलीहाट)पिथौरागढ़ के हाट कालिका मंदिर की स्थापना
वैसे तो मेट्रो रेल का संचालन देहरादून आइएसबीटी से हरिद्वार, एफआरआइ से रायपुर, आइएसबीटी से राजपुर कंडोली के साथ ही हरिद्वार से ऋषिकेश के मध्य किया जाना है, लेकिन अब प्रथम चरण में देहरादून आइएसबीटी से राजपुर कंडोली व हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण का निर्णय लिया गया है। कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी के मुताबिक यह मेट्रो रेल के प्रथम चरण के दो कॉरीडोर (गलियारे) में ही इन 33 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। आइएसबीटी से राजपुर के बीच 11 स्टेशन होंगे, जबकि हरिद्वार से ऋषिकेश के मध्यम 22 स्टेशन बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़े-खुशखबरी-25 अगस्त से देहरादून से काठगोदाम के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस होगी शुरू
प्रथम फेज – आइएसबीटी-कंडोली/राजपुर
एफआरआइ- रायपुर
द्वितीय फेज – हरिद्वार-ऋषिकेश
आइएसबीटी-नेपाली फार्म
इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन
आइएसबीटी-राजपुर कंडोली कॉरीडोर
शिमला बाईपास रोड (सेवला कलां), आइटीआइ निरंजनपुर, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, देहरादून रेलवे स्टेशन, कचहरी के पास, घंटाघर के पास, गांधी रोड, सचिवालय के पास, कंडोली।
Content Disclaimer