Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: 12th pass girls will get 51 thousand rupees by Nanda gaura kanya dhan yojana

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड : किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण 12वीं की बालिकाओं को इस योजना के तहत मिलेगी धनराशि

Nanda Gaura Dhan Yojana: अब किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली बालिकाओं को नंदा गौरा धन योजना के तहत मिलेगी धनरशि

राज्य की बेटियों के लिए सरकार की ओर से नंदा गौरा योजना मे बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि जहां इस योजना के तहत बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 11 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है वही बालिकाओं को उत्तराखंड बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने पर 51 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। बताते चलें कि अब सरकार द्वारा इसी योजना में बदलाव किए जा रहे हैं। बदलावों के अंतर्गत जहां पहले उत्तराखंड बोर्ड से इंटरमीडिएट करने वाली छात्राओं को है 51 हजार की धनराशि दी जाती थी वही अब किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जाएगा।इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद छात्राओं को धनराशि के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। अभी तक धनराशि का लाभ लेने के लिए छात्राओं को सिर्फ इंटरमीडिएट पास करने का प्रमाण पत्र दिखाना होता था। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेटियों को भी इस योजना का लाभ देने की तैयारी की जा रही है।(Nanda Gaura Dhan Yojana)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड रोडवेज बसों समेत टैक्सी, ऑटो रिक्शा और विक्रम का बढ़ेगा किराया
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से इसके प्रस्ताव को तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। नंदा गौरा योजना का लाभ लेने वाली छात्राओं के माता पिता का पैन कार्ड भी लेना अनिवार्य होगा। वैसे तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ की वार्षिक आय 72 हजार से अधिक है इस कारण उनकी बेटियां इस योजना के लाभ से वंचित है लेकिन सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस योजना के दायरे में लाने के लिए उन्हें विशेष राहत देने की तैयारी की जा रही है।मंत्री महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास  रेखा आर्य के अनुसार सरकार द्वारा योजना के मानकों में कुछ बदलाव  किए जा रहे है जिससे राज्य की मिनी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की बेटियों को नंदा गौरा योजना का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़िए:
उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती के फिजिकल परीक्षा की तिथि हुई घोषित, युवा रहें तैयार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top