उत्तराखण्ड में 4 जून के बाद हो सकता बड़ा फेरबदल, कई जिलों के DM भी बदल सकते हैं सीएम
गंगा और शारदा कॉरिडोर पर होगा काम:-
Uttarakhand IAS PCS Transfer 4 जून के बाद धामी सरकार अवस्थापना विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर जोर देगी और इसके साथ ही गंगा नदी पर ऋषिकेश तथा हरिद्वार पुनर्निर्माण गलियारा परियोजना पर चल रहा कार्य जोर पकड़ेगा। हरिद्वार कॉरिडोर का मास्टर प्लान का ड्राफ्ट भी बन चुका है। चंपावत में शारदा कॉरिडोर और ऋषिकेश कॉरिडोर पर भी कार्य जोर पकड़ने वाला है। लोकसभा चुनाव से पहले ही सरकार ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में एक-एक नया शहर विकसित करने की योजना बनाई है और चुनाव आचार संहिता के लिए बंधन से मुक्त होने के बाद राज्य सरकार इन दोनों प्रोजेक्टों पर फोकस करेगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड सरकारी विभागों के संविदा कर्मचारी होंगे नियमित हाईकोर्ट ने दिया फैसला
मुख्यमंत्री विकास योजनाओं के साथ मानसून पूर्व तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे:-
Uttarakhand IPS Transfer आचार संहिता के कारण विकास कार्यों से जुड़े शासनादेश नहीं हो पाए हैं और 4 जून के बाद शासनादेश जारी होंगे जिसके चलते मुख्यमंत्री वित्तीय प्रबंधन को लेकर वित्त विभाग की समीक्षा भी करेंगे साथ ही बजट खर्च और राजस्व प्राप्ति की प्रगति का आकलन भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा करेंगे विशेष तौर पर भू- धंसाव से प्रभावित रहे जोशीमठ के पुनर्निर्माण व प्रभावित परिवारों के हितों से जुड़े मसलों और प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति जानने के साथ ही इसमें तेजी लाने के दिशा निर्देश देंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड में पांचवी पास के लिए भी खुला सरकारी नौकरी का रास्ता…