उत्तराखंड: बाजार में मिलेगी आंचल ब्रांड की बाल मिठाई और चाकलेट देख लीजिए रेट
Aanchal Bal mithai Rate: अब आप बाल मिठाई का स्वाद ले सकेंगे अपने शहर में बाजार में आ चूका है पहाड़ का स्वाद
उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध बाल मिठाई जो की सिर्फ पर्वतीय जिलों में स्थानीय दुकानों में मिला करती थी अब अपने शहर में भी बाल मिठाई का स्वाद ले सकेंगे। जी हां उत्तराखंड में दूध विक्रेता के लिए प्रसिद्ध आंचल ब्रांड की बाल मिठाई सोमवार से बाजार में उतरने वाली है। बता दें कि उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के सहयोग से नैनीताल दुग्ध संघ ने मिठाइयां बनाने की योजना बनाई है। जिनमें पहाड़ की प्रसिद्ध बाल मिठाई, बेसन ड्राई फ्रूट, प्लेन बेसन लड्डू, चॉकलेट मिठाई लालकुआं और नान खटाई, पेड़े देहरादून में तैयार होंगे।(Aanchal Bal mithai Rate)
यह भी पढ़िए: Bal Mithai History: उत्तराखंड में सबसे पहले कहां से आई बाल मिठाई? जानें इतिहास
आपको बता दे कि आंचल ब्रांड के बाल मिठाई आपको 480 रुपए प्रति किलो के मूल्य पर मिलेगी। इसके साथ ही चॉकलेट मिठाई भी 480 के मूल्य पर ही मिलेगी। वैसे सभी मिठाइयों की कीमत 500 रुपए प्रति किलो के अंदर ही रखी गई है। इस मामले में दुग्ध संघ नैनीताल का कहना है कि आंचल ब्रांड के नाम से आने वाली इन मिठाइयों को सिर्फ आंचल ब्रांड के घी में ही बनाया जाएगा और शुद्धता, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा हमारा लक्ष्य लोगों को बाजार में मिठाइयों की सुलभता प्रदान करना है।
