Sanju Silodi Marriage: शिवानी लखेड़ा के साथ सात फेरे लेकर किया वैवाहिक जीवन में प्रवेश, सोशल मीडिया पर भी खूब मिल रही बधाई….
कुमाऊनी, गढ़वाली गीतों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले उत्तराखंड संगीत जगत के मशहूर अभिनेता संजय सिलौड़ी वैवाहिक जीवन में बंध गए हैं। जी हां शिवानी लखेड़ा उनकी जीवन संगिनी बन चुकी हैं। अपने चहेते सितारे से जुड़ी ये शानदार खबर पाकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता संजय सिलोड़ी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Sanju Silodi Marriage)
बता दें कि संजू सिलौड़ी मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के रतूड़ा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में रहते हैं। बताते चलें कि 30 जून 1983 को जन्में संजय उर्फ संजू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्वी दिल्ली के संत विवेकानंद स्कूल से प्राप्त की है। तत्पश्चात उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। वह अब तक कई गढ़वाली, कुमाऊनी एवं जौनसारी गीतों, फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं। लोकगायक गजेंद्र राणा के सुपरहिट गीत बबली तेरो मोबाइल ने उन्हें घर-घर में पहचान दी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगर बात करें संजय सिलोड़ी के परिवार की तो उनकी मां का देहांत काफी वर्ष पूर्व हो चुका है। संजू ने अपनी मां की याद में अपने बाएं हाथ पर मां नाम से टैटू भी गुदवाया है जिससे वो अपनी मां को हमेशा अपने करीब मानते हैं।
(Sanju Silodi Marriage)
अगर बात करें संजू सिलोड़ी के सुपरहिट म्यूजिक एल्बम की जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया तो उसकी सूची काफी लंबी चौड़ी होगी जिनमें मुख्य रूप से
1 मन लगिगे मेरु पिंगली साड़ी मा
2 बबली तेरो मोबाइल वाह बै तेरी स्माइल
3 नौनी भावना
4 सुन्तरा की दौंली
5 ओ साहिबा
6 ऐजा मेरी गैल्या
समेत कई कुमाऊनी गढ़वाली और जौनसारी गीतों उन्होंने शानदार अभिनय किया।
(Sanju Silodi Marriage)