देहरादून एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होंगे दो एयरोब्रिज यात्री पहुंचेंगे टर्मिनल से सीधे विमान तक…
धूप और बारिश में यात्रियों को मिलेगी काफी राहत
एयरपोर्ट पर लगभग 460 करोड रुपए की लागत से नया टर्मिनल भवन बनाया गया है जिसका लोकार्पण इसी वर्ष 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। इसमें फेज टू बिल्डिंग के साथ ही चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया गया था जिसके चलते डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण करने के बाद चार में से दो एयरोब्रिज को मंजूरी दे दी है। दरअसल एयरोब्रिज शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक की आवाजाही के लिए बस या पैदल की आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी और साथ ही इससे धूप और बारिश में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़िए:नैनीताल के तल्लीताल चौराहे का होगा कायाकल्प दिखेगा नए डिजाइन में……
बड़े विमान के लिए होगी सुविधा
देहरादून एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज की सुविधा सिर्फ बड़े विमानों के लिए होगी हालांकि दून एयरपोर्ट से अधिकतर यात्री बड़े विमानों से ही यात्रा करते हैं लेकिन कुछ छोटे या एटीआर विमान तक आवाजाही करने के लिए यात्रियों को पैदल या बस से ही आवाजाही करनी होगी क्योंकि एयरोब्रिज को चार्टर्ड या छोटे विमानों से नहीं जोड़ा जा सकता है। फिलहाल 13 जून को दो एयरो ब्रिज को शुरू किया जा रहा है लेकिन शेष दो एयरोब्रिज को भी मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा।