Dehradun airport airbridge approval:देहरादून एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज को डीजीसीए से मिली मंजूरी, आगामी 13 जून से होंगे शुरू……..
Dehradun airport airbridge approval राजधानी देहरादून के एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि देहरादून के दो एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गए हैं और आगामी 13 जून को यह सभी यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। यह एयरोब्रिज यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ उनकी यात्रा को और भी आरामदायक बनाएंगे जिसके चलते यात्री अब सीधे टर्मिनल से विमान तक पहुंच सकेंगे और उन्हें यात्रा के दौरान मौसम की कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : पहाड़ की बाल सुधार ओषधी बिच्छू घास से बनेंगे बेहतरीन खूबसूरत कपड़े….
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि देहरादून एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसमें से दो एयरोब्रिज को डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है और इन दो ब्रिजों को आगामी 13 जून से हवाई यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके चलते यात्री टर्मिनल और विमान के बीच से सीधा एयरोब्रिज की आवाजाही कर सकेंगे।
धूप और बारिश में यात्रियों को मिलेगी काफी राहत
एयरपोर्ट पर लगभग 460 करोड रुपए की लागत से नया टर्मिनल भवन बनाया गया है जिसका लोकार्पण इसी वर्ष 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। इसमें फेज टू बिल्डिंग के साथ ही चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया गया था जिसके चलते डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण करने के बाद चार में से दो एयरोब्रिज को मंजूरी दे दी है। दरअसल एयरोब्रिज शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक की आवाजाही के लिए बस या पैदल की आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी और साथ ही इससे धूप और बारिश में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़िए:नैनीताल के तल्लीताल चौराहे का होगा कायाकल्प दिखेगा नए डिजाइन में……
बड़े विमान के लिए होगी सुविधा
देहरादून एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज की सुविधा सिर्फ बड़े विमानों के लिए होगी हालांकि दून एयरपोर्ट से अधिकतर यात्री बड़े विमानों से ही यात्रा करते हैं लेकिन कुछ छोटे या एटीआर विमान तक आवाजाही करने के लिए यात्रियों को पैदल या बस से ही आवाजाही करनी होगी क्योंकि एयरोब्रिज को चार्टर्ड या छोटे विमानों से नहीं जोड़ा जा सकता है। फिलहाल 13 जून को दो एयरो ब्रिज को शुरू किया जा रहा है लेकिन शेष दो एयरोब्रिज को भी मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इन्हें भी शुरू कर दिया जाएगा।