Uttarakhand board 12th topper: ब्यूटी ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, बनी इंटरमीडिएट की उत्तराखण्ड टापर
कहते हैं जब हौसले हो बुलंद तो उड़ने के लिए पंखों की जरूरत नहीं होती ये पंक्तियाँ एकदम सटीक बैठती हैं उतराखण्ड 12वीं की टापर (Uttarakhand board 12th topper) वत्सल पर जिसने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया हैं। वत्सल के पिता एक छोटा सा जनरल स्टोर चलाते हैं। जैसे तैसे उन्होने बेटी की फीस जमा की अपने संघर्षों से जिंदगी की मामूली जरूरतें भी आसानी से पूरी नहीं हाे पा रहीं थीं, फिर भी पिता ने अन्य खर्चों में कटौती कर बेटी़ की पढ़ाई जारी रखने के साथ अलग से ट्यूशन भी दिलाई।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में ही पढ़ाई कर गौरव सकलानी बने उतराखण्ड बोर्ड 10वीं के टॉपर
छठी कक्षा में देखा था उत्तराखण्ड टाप करने का सपना, आज हुआ पूरा:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर के डोरीवाला की रहने वाली ब्यूटी वत्सल इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड टापर बनी है। उन्होंने यह मुकाम 96.60 फीसदी अंकों के साथ हासिल किया है। बताते चलें कि हर दिन साइकिल से स्कूल और ट्यूटशन जाने वाली वाली ब्यूटी ने उत्तराखंड टापर बनने का सपना उस समय देखा था जब वह छठी कक्षा में थी। उस समय के परीक्षा परिणामों में एक लड़की प्रदेश टॉपर बनी थी । जिस कारण हर कोई उसकी उपलब्धियों की चर्चा कर उसे शाबाशी दे रहा था। इसी से प्रभावित होकर ब्यूटी ने उत्तराखंड टापर बनने का ख्वाब देखा। इसके लिए सोशल मीडिया से दूरी तक बनाई और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित किया। इसी का परिणाम है कि ब्यूटी का छठी कक्षा का सपना हकीकत में बदल पाया।
यह भी पढ़ें- बिना किसी ट्यूशन लिए उत्तराखण्ड सीबीएसई की दूसरी टाॅपर बनी आस्था कंडवाल