Nainital traffic News Today: यातायात पुलिस ने जारी किया ट्रेफिक डायवर्ट रूट प्लान, विकेंड पर रहेगा लागू…
Nainital traffic News Today
राज्य के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में इन दिनों आसमां आग उगल रहा है। लगातार बढ़ते तापमान से आम आदमी का सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए दिल्ली गुड़गांव में रहने वाले लोग पर्वतीय क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे हैं। खासतौर पर वीकेंड पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों नैनीताल, मसूरी आदि में सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है। जिससे कई बार यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है और सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों को जाम का दाम झेलना पड़ता है। आम जनता को इसी जाम के झाम से बचाने के लिए नैनीताल पुलिस ने मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों के लिए वीकेंड डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। यातायात पुलिस द्वारा जारी किया गया यह डायवर्जन प्लान पहाड़ जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर रूख करने वाले पर्यटकों के वाहनों पर भी लागू होगा। यदि आप भी पहाड़ की ओर जाने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रेफिक प्लान देखकर ही निकलें अन्यथा आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: नैनीताल में अब पर्यटकों को कमरे की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा
haldwani to nainital route
1) बरेली रोड से नैनीताल,भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर वाया गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
2) रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले सभी चौपहिया वाहन पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ० रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल की ओर जाएंगे।
3) रामपुर रोड से भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी चौपहिया वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से वाया गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- Nainital Top Tourist places: नैनीताल में घूमने की ये 10 जगहें हैं खास..
haldwani to nainital divert plan
4) कालाढूंगी रोड से नैनीताल,भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी चौपहिया वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर वाया हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
5) वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर इसे आवश्यकतानुसार और अधिक समय के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।
6) मार्ग में यातायात व्यवस्था चरमराने या वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ने पर बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी से आने वाले पर्यटकों के समस्त वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्क किया जायेगा, वहाँ से पर्यटक शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल की ओर रवाना होंगे।