Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Nainital Top Tourist places

उत्तराखण्ड

देवभूमि दर्शन

नैनीताल

Nainital Top Tourist places: नैनीताल में घूमने की ये 10 जगहें हैं खास..

Nainital Top Tourist places: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है सरोवर नगरी नैनीताल, गर्मियों में भी होता है प्राकृतिक एसी का एहसास, जाने यहां के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में…

झीलों के शहर के नाम से मशहूर नैनीताल उत्तराखंड राज्य का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में शामिल है। जो पर्यटन के दृष्टि से ना केवल उत्तराखंड बल्कि देश विदेश में प्रसिद्ध है। यहां की ठंडी हवा एवं ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के साथ ही कुदरती सुंदरता सभी का मन मोह लेती है जिस कारण हजारों की संख्या में पर्यटक इस ओर अग्रसर होते हैं और यहां के सुंदर नजारों के साथ ही कई एक्टिविटी जैसे पैराग्लाइडिंग, वर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग, वोटिंग और एडवेंचर जैसे क्रियाकलापों का लुफ्त उठाते हैं। नैनीताल अपने सुंदर प्राकृतिक स्थलों के साथ ही कई अन्य चीजें जैसे प्राकृतिक सैर ,बर्फ की चोटियां के सुंदर दृश्य, वोटिंग पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। नीचे हम आपको नैनीताल के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं और सुंदर प्राकृतिक नजारों के बीच बसा नैनीताल शहर की खूबसूरती को निहार सकते हो।
(Nainital Top Tourist places)
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अब नैनीताल जू, बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल घूमने के लिए लगेगा सिर्फ एक टिकट

(1)नैनी झील (Naini Lake) :- शहर के बीचोबीच स्थित नैनी झील नैनीताल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो वोटिंग, पिकनिक और शाम के सैर के लिए खासा प्रसिद्ध है। यह एक खूबसूरत प्राकृतिक ताजे पानी की झील है जो सात पहाड़ियों से घिरी हुई है। नैनीताल शहर की खूबसूरती पर चार चांद लगाने वाली नैनी झील वोटिग करने, पिकनिक मनाने और सुबह शाम सैर करने वालों के लिए बहुत अच्छी जगह है जिस कारण हर साल देश विदेश से कई लोग वोटिंग करने पिकनिक मनाने और झील के किनारे सैर करने के साथ ही शहर के सुंदर नजारे देखने के लिए नैनीताल आते हैं। इस झील में एक और जहां सुंदर बतख का झुंड तैरता रहता है तो दूसरी ओर कई प्रकार की मछलियों की प्रजातियां पाई जाती है। जिस कारण इस नजारे को देखने के लिए झील के किनारे रोज बाहर से आने वाले आगंतुकों की भीड लगी रहती है। नैनी झील नैनीताल शहर से मात्र 1 की दूरी पर स्थित है।
(2)नैना पीक:- 2615 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैना पीक नैनीताल के सबसे ऊंची चोटियों में से है जिसे चाइना पीक भी कहते हैं। यह नैनीताल की सबसे खूबसूरत जगहों के साथ-साथ प्रमुख पर्यटक स्थलों में भी शामिल है जो कि नैनीताल शहर से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हरे भरे वनों से घिरे रहने और सुंदर प्राकृतिक नजारे प्रस्तुत करने के कारण ही पर्यटकों के बीच फोटोग्राफी को लेकर नैना पीक पर्यटकों के बीच एक प्रमुख आकर्षण है। जहां से आसपास की पहाड़ियों की सुंदर नजारे के साथ हिमालय की चोटियों के दर्शन किया जा सकता है। इस जगह पर पर्यटक विशेष रूप से आसपास के दृश्य को निहारने के लिए आते हैं।अत्यधिक उचाई पर होने के होने के कारण यह जगह प्रकृति प्रेमी और ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छा स्पॉट है।
(Nainital Top Tourist places)
यह भी पढ़ें- Pithoragarh Glass Bridge Uttarakhand: कुमाऊं का पहला ग्लास ब्रिज बन रहा है पिथौरागढ़ में

(3)भीमताल (Bhimtal) :- नैनीताल शहर से 21 किलोमीटर दूर स्थित भीमताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कई छोटे-छोटे झीलों के लिए प्रसिद्ध है। यह भीड़ भाड़ से दूर एक शांति वाली जगह है जो प्रकृति की सुंदरता का खास दृश्य प्रदान करता है। जिस कारण बाहर से आने वाले आगंतुक इस जगह का रुख करते हैं। भीमताल अपने शांतिपूर्ण वातावरण से कई पर्यटकों को आकर्षित करता है जिस कारण पर्यटक यहां पर समय बिताने, पिकनिक मनाने और झील में वोटिंग के साथ ही पानी से संबंधित एक्टिविटीज करने हर साल आते हैं। भीमताल में वोटिंग, पैराग्लाइडिंग, कई प्रजातियों के पंछी देखने और प्रकृति की सैर करने के लिए बाहर से पर्यटक आते हैं।यह शहर पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध है? तथा इसके झील मै मछलियों के कई प्रजातियां भी पाई जाती है।
(4)नैना देवी मंदिर(Naina Devi Mandir) :- नैनी झील के किनारे बसा नैना देवी मंदिर नैनीताल और कुमाऊं के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह देवी सती के 51 शक्तिपीठ में शामिल है और भगवती दुर्गा के काली रूप को समर्पित है। इस मन्दिर के प्रति भक्तों कि गहरी आस्था रहती है तथा इसी के साथ ही यह कुमाऊं क्षेत्र की प्रसिद्ध अधिष्ठात्री देवी है। नैना देवी मंदिर शहर के बीचोबीच बसा है।जो दिखने में बेहद खूबसूरत और आसपास का वातावरण भव्य है। एक ओर जहां नैनी झील तो दूसरी और इसके तिब्बती बाजार है जिसके चारों ओर चहल-पहल लगी रहती है। हर साल दूर-दूर से इस मंदिर में लोग दर्शन करने आते हैं और नैना देवी मंदिर के साथ-साथ समीप ही स्थित झील और मंदिर परागण में घूम कर कुछ पल शांति का अहसास करते हैं। जिस कारण यह सैलानियों के लिए आकर्षक जगह के साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थल है। नैना देवी मंदिर नैनीताल शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
(Nainital Top Tourist places)
यह भी पढ़ें- Top 10 Hill stations Kumaon: कुमाऊं क्षेत्र के ये हैं टॉप 10 हिल स्टेशन

(5)टिफिन टॉप(Tifin top ):- समुद्र तल से 2242 मीटर की ऊंचाई पर स्थित टिफिन टॉप नैनीताल का प्रमुख पर्यटन स्थल है। जो नैनीताल शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टिफिन टॉप अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित होने के साथ ही हरे भरे वनों ओक एवं देवदार के जंगल से घिरा हुआ है।जिस कारण यह साहसिक रूचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छा पर्यटक स्थल साबित होता है । इस जगह से नैनी झील एवं नैनीताल शहर का संपूर्ण दृश्य निहारा जा सकता है। हरे भरे वादियों और प्रकृति के बीच स्थित यह जगह पिकनिक मनाने और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए सुंदर नजारे प्रस्तुत करती है जिस कारण कई पर्यटक इस जगह पर आकर फोटोग्राफी करते हैं और परिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं। इसी के साथ ही टिफिन टॉप विशेषकर सन सेट एवं सनराइज के लिए प्रसिद्ध है जिसको देखने के लिए सुबह शाम तक पर्यटकों का जमवाड़ा लगा रहता है।
(6)हिमालय दर्शन ( Himalyan View Point):-हिमालय दर्शन नैनीताल शहर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।जो पर्यटकों को हिमालय दर्शन कराने वाली नैनीताल का प्रमुख पर्यटक स्थल है। जहां से दूर स्थित हिमालया के चोटियों के दर्शन के साथ ही आसपास की पहाड़ियों के सुंदर नजारे का लुफ्त उठाया जा सकता है। इस जगह से नंदा कोट, अन्नपूर्णा, शिवालिक, ग्रेटर हिमालय, हाथी पर्वत, गौरी पर्वत, नंदा देवी पर्वत, पंचाचुली पर्वत, त्रिशूल पर्वत आदि कई पर्वत मालाओं के दर्शन बड़े नजदीक से किए जा सकते हैं। यही नहीं इस जगह से हिमालय के साथ साथ नैनीताल शहर के सुंदर नजारे के दर्शन भी हो जाते हैं जिस कारण से हिमालय को और नजदीक से एवं नैनीताल शहर के संपूर्ण दर्शन के चलते काफी मात्रा में पर्यटक यहां आते हैं।
(Nainital Top Tourist places)
यह भी पढ़ें- Top 10 Hill Stations Garhwal:ये हैं गढ़वाल क्षेत्र के टॉप 10 हिल स्टेशन

(7)स्नो व्यू प्वाइंट (Snow View Point ) :- नैनीताल शहर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्नो व्यू प्वाइंट नैनीताल में सबसे अधिक देखे जाने वाले खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। जहां से बर्फ से ढकी सुंदर-सुंदर पर्वत चोटियों को देखा जा सकता है। इस जगह पर काफी संख्या में आगंतुक आते हैं और बर्फ से ढकी चोटियां जैसे नंदा देवी चोटी, त्रिशूल चोटी और पंचाचुली कि सुंदर चोटियों के दर्शन करते है।स्नो व्यू प्वाइंट नैनीताल के उन प्रसिद्ध जगहों में से है जहां पर हर साल अधिकतर संख्या में सैलानी आते हैं और दूर स्थित हिमालय की पहाड़ियों एवं सुंदर नजारे का लुफ्त उठाते हैं।
(8)माल रोड( Mall Road) :- नैनी झील के किनारे डेढ़ किलोमीटर लंबी यह सड़क माल रोड कहलाती है। यह सड़क 2 ताल नैनीताल और तल्लीताल को जोड़ती है।।इसे अंग्रेजों ने बनाया था। आज इस रोड पर बहुत चहल पहल के साथ ही खाने पीने से संबंधित बहुत सी चीजें मिलती है। इस रोड पर काफी मात्रा में तरह तरह के शॉपिंग की दुकानें मौजूद हैं साथ ही कई दुकानों पर रंग-बिरंगे मोमबत्ती मिलते हैं जिस कारण पर्यटकों द्वारा इस रोड पर शॉपिंग किया जाता है। मलरोड शॉपिंग के लिए खासा जाना जाता है और नैनीताल के प्रसिद्ध बाजारों में शामिल है। बाहर से आने वाले पर्यटकों की यहां पर काफी मात्रा में भीड़ रहती है तथा शाम को पैदल आवागमन इस रोड की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। इसी के साथ माल रोड पर खड़े होकर आगंतुक सुंदर नैनी झील में वोटिंग का नजारा भी देखते हैं जिस कारण रोड काफी संख्या में लोगों से भरी रहती है।
(Nainital Top Tourist places)
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Best Tourist places: उत्तरकाशी में घूमने के लिए ये 10 जगहें हैं खास

(9) कैंचीधाम (Kainchidham) :- नैनीताल से अल्मोड़ा मार्ग पर 17 किलोमीटर दूर स्थित कैंची धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है जो बाबा नीम करोली एवं हनुमान जी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। इसे नीम करोली बाबा का आश्रम भी कहा जाता है। यह जगह धार्मिक महत्व के साथ साथ आध्यात्मिक महत्व के लिए देश विदेश में चर्चित है और इस मंदिर में ध्यान लगाने के लिए दूर-दूर से काफी मात्रा में लोग आते हैं। कहते हैं जिसे कोई राह नहीं दिखती वह अगर नीम करोरी बाबा के इस पावन मंदिर में आए तो उसे जीवन में राह दिखने लग जाती है। कई जाने-माने हस्ती जैसे फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जैसे कई बड़ी हस्ती इस जगह पर आए हुए हैं। यह जगह शांत और सुरम्य वातावरण के लिए जाना जाता है जहां पर बाहर से आने वाले सैलानियों और पर्यटकों का जमवाड़ा दिन रात लगा रहता है और दूर-दूर से लोग यहां आकर नीमकरोरी बाबा के दर्शन कर अध्यात्म की ओर रुख करते हैं।
(10)घोड़ाखाल (Ghorakhal):- प्रसिद्ध सैनिक स्कूल के साथ-साथ भगवान गोलू देवता के मंदिर के लिए जाने जाने वाला घोड़ाखाल कुमाऊं क्षेत्र का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं हिल स्टेशन है। इस मंदिर की मान्यता नैनीताल ही नहीं बल्कि देश विदेश में है जिस कारण आए दिन यहां भक्त और सैलानी आते हैं और गोलू देवता के दर्शन कर इस जगह का भ्रमण करते हैं। घोड़ाखाल वैसे तो कई प्राकृतिक नजारों के लिए भी प्रसिद्ध है मगर सबसे अधिक प्रसिद्ध यह इस जगह पर स्थित गोलू देवता के मंदिर के लिए है जिसके लिए हर साल घोड़ाखाल की और बाहर से आने वाले पर्यटक रुख करते हैं।
तो यह थे नैनीताल शहर के कुछ प्रमुख जगह एवं पर्यटक स्थल जहां आकर आप प्रकृति के साथ ही पहाड़ों में भ्रमण कर यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, वोटिंग, आदि चीजों का मजा ले सकते हो।
(Nainital Top Tourist places)

यह भी पढ़ें- Neem karoli kainchi Dham: बाबा नीम करौली ने इस नेता को दिया था PM बनने का आशीर्वाद हुआ सच

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top