उत्तराखण्ड: दीवार से टकराई बाइक,…. बीटेक के छात्र सहित दो युवकों की मौत
राज्य में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं ने विकराल रूप धारण कर रखा है। एक ऐसा विकराल रूप जिसकी वजह से प्रत्येक यात्री अपना सफर डर के साए में पूरा करने को मजबूर हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुर्घटनाओं की दर्दनाक खबर आज राज्य के देहरादून जिले से आ रही है। जहां देर रात सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक बीटेक का छात्र भी शामिल है। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक बाइक के अनियंत्रित होने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस विभाग की टीम दुर्घटनास्थल की जांच में जुटी हुई है। अकस्मात मौत की खबर से दोनों युवकों के परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की राजधानी देहरादून में दो युवक बाइक से अपने किसी दोस्त के वहां पार्टी में गए हुए थे। पार्टी से वापस आते वक्त जैसे ही वह सहस्त्रधारा रोड पर आइटी पार्क के निकट पहुंचे तो एकाएक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को नजदीकी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान कपिल रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत तथा नरेश रावत पुत्र मंजू रावत के रूप में की गई है। बताया गया है कि दोनों मृतक उत्तरकाशी जिले के ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, के रहने वाले थे। उनमें से नरेश रावत टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र था जबकि कपिल रावत देहरादून स्थित एक मॉल की शॉप में जाब करता था। दोनों युवकों की अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
