Chakrata Dehradun Car accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल….
Chakrata Dehradun Car accident
राज्य के देहरादून जिले के चकराता से एक भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां त्यूणी- अटाल मोटर मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके तुरंत बाद एसडीआरएफ टीम दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड की संदिग्धावस्था में मौत, अप्रैल में होनी थी शादी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल 7 लोग त्यूनी चकराता के लिए एक आल्टो कार वाहन संख्या UK07DU-4719 से निकले थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार अटाल मार्ग पर जेपीआरआर हाईवे के पास पहुंची तो अचानक से गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई जिससे स्थानीय लोग मदद के लिए आए और उन्होंने ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। आपको बता दें कि इस हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की जान चली गई। जबकि एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो महिलाओं और दो बच्चों समेत 6 लोगों के शव खाई से बाहर निकाले हैं। सभी लोग शिमला तहसील जुब्बल हिमाचल प्रदेश के निवासी थे । यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार, छह लोगों की मौत
मृतकों का विवरण इस प्रकार से है:
संजू – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सूरज उम्र – 35 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
शीतल पत्नी सूरज – 25 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
सजंना पुत्री सविता देवी – 21 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर – 10 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
यश पुत्र सूरज – 5 वर्ष – ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश