Harish Rawat Chief Minister: हरदा ने फिर दिया कांग्रेस हाईकमान को साफ संदेश, बहुमत मिलने पर हरीश रावत भी बनेगा उत्तराखण्ड का अगला मुख्यमंत्री..
राज्य में पांचवीं विधानसभा के लिए बीते रोज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। मतदान के बाद अब जहां सभी की निगाहें आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई है वहीं इस वक्त समूचे उत्तराखण्ड में हर जुबान पर इसी बात की चर्चा है कि उत्तराखण्ड में किसकी सरकार बन रही है? हमारा विधायक कौन होगा? आमजनता से लेकर राजनेताओं और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तक सभी इसी बात की टोह लेने में जुट गए हैं। ऐसे में जहां भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर 60+ सीट आने का दावा किया है वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ‘हरदा’ ने न सिर्फ 48 सीटें जीतने का दावा किया है बल्कि खुद को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी घोषित कर दिया है। जी हां.. पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान को सीधा संकेत देकर मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी पेश कर दी है।
(Harish Rawat Chief Minister) यह भी पढ़ें- वीडियो: CM तीरथ के फटे जींस वाले बयान पर हरदा बोले आप तक मुंह पका बीमारी तो नहीं पहुंची कोई?
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस 48 सीटें जीत रही है। जनता का जनादेश मिलने पर वह सेवा को तत्पर हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या फिर घर पर बैठ सकता है। इसके अलावा उनके पास कोई तीसरा विकल्प नहीं रह गया है। वे अपनी सोच का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस तरह अपने चिर-परिचित अंदाज से हरीश रावत ने सिर्फ अपने विरोधियों को चित कर दिया है बल्कि कांग्रेस हाईकमान को भी साफ संदेश दे दिया है कि बहुमत मिलने पर वह चुप बैठने वाले नहीं हैं बल्कि उत्तराखण्ड की सत्ता का नेतृत्व करने के लिए तत्पर हैं। कुल मिलाकर हरदा ने अपने इस बयान से कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
(Harish Rawat Chief Minister)