UPSC Result : बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी)(UPSC Result) की ओर से इकोनॉमिक और स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। बता दें कि इसमें देहरादून की त्रिशला सिंह ने समूचे देश में दूसरी रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। पढ़ाई लिखाई और प्रशासनिक अधिकारी बनने का त्रिशला में ऐसा जुनून था की यूपीएससी परीक्षा देने के लिए उन्होंने एक एमएनसी कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी। त्रिशला की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और माता-पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बताते चलें की त्रिशला के साथ ही उनके छोटे भाई पार्थ भी पढ़ाई में बचपन से ही अव्वल रहे और अभी वर्तमान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: UPSC रिजल्ट हुआ आउट वरुणा तीसरे प्रयास में 38वीं रैंक पाकर बनीं आइएएस
यूपीएससी के नतीजे घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं इसी कड़ी में उत्तराखंड से देहरादून की त्रिशला सिंह ने भी देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने इसकी तैयारी के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की बल्कि पूरे लाकडाउन में घर पर ही पढ़ाई की। बेटी की अभूतपूर्व सफलता पर त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अगर बात करें त्रिशला के शिक्षा की तो उन्होंने देहरादून से ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है, और उच्च शिक्षा(मास्टर) के बाद एमएनसी कंपनी में नौकरी भी की है। यह भी पढ़िए: उतराखण्ड: लमगड़ा की श्वेता ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से यूपीएससी परीक्षा की उतीर्ण बनीं आईएएस