Vandana Chauhan Nainital DM: जिलाधिकारी वंदना के खींचा नैनीताल के विकास का खाका, प्रस्तावित विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक, स्थानीय लोगों से भी मांगे सुझाव….
नैनीताल जिले की कमान संभालने के बाद से ही जिलाधिकारी वंदना, जिले में नई विकास योजनाओं का खाका तैयार करने के साथ ही जिलेवासियों को हो रही तमाम समस्याओं से निजात दिलाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीते रोज जिलाधिकारी वंदना ने डीएसए मैदान, ठंडी सड़क में सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों, रैमजे रोड, तल्लीताल मुख्य चौराहे सुधारीकरण के सम्बन्ध में नैनीताल स्थित सभागार कक्ष में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए न केवल उन्होंने नगर के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं व्यापार मण्डल, होटल एसोसिऐशन के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया बल्कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भी इन प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
(Vandana Chauhan Nainital DM)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: एक्शन में DM वंदना विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार दी सख्त कार्रवाई की हिदायत
इस दौरान जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि डीएसए मैदान नैनीताल की एक ऐतिहासिक धरोहर है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मल्लीताल फ्लैट्स के जो भी सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास कार्य किये जाने हैं उन्हें दीर्घकालीन प्लान के तहत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी निर्देश दिये कि ऐतिहासिक डीएसए मैदान में वर्तमान स्थापित भवनों की वस्तुस्थिति का डेटा उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्था को बैठक में आए सभी हितधारकों के सुझावों पर अमल करते हुए इसके अनुरूप डीपीआर में आवश्यक संशोधन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनी रहे तथा सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।
(Vandana Chauhan Nainital DM)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: खबर लगते ही DM वंदना चौहान आई एक्शन में जारी किया फरमान…
इस दौरान विभाग द्वारा उन्हें तल्लीताल चौराहे एवं रैमजे रोड के प्रस्तावित विकास कार्यों से अवगत कराते हुए बताया गया कि तल्लीताल डांठ के मुख्य चौराहे का चौड़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन सीजन में ट्रैफिक के चलते यहॉ जाम की स्थिति बनी रहती है, परंतु चौड़ीकरण होने से न केवल वाहनों का आवागमन सुचारू हो सकेगा बल्कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
(Vandana Chauhan Nainital DM)