Nainital DM Vandana Singh : जिलाधिकारी वंदना सिंह की अनोखी पहल, सड़क हादसों में जान गवाने वाले मृत आश्रितों को स्वरोजगार और रोजगार देने की शुरू की पहल, पुलिस विभाग से डाटा तैयार करने के दिए निर्देश…
Nainital DM Vandana Singh : उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते कई बार मृतक के परिवारों को आजीविका चलाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार सड़क हादसे में कुछ परिवारों को आर्थिक सहायता मिलती है जबकि कई मामलों में मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता नहीं मिलती जिसके कारण उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सड़क हादसे का डाटा तैयार करते हुए मृतक परिवारों के आश्रितों को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में बनेंगे नए 10 शहर 57 एकड़ जमीन हुई चयनित….
Ias vandana Singh Chauhan DM nainital बता दें नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतक आश्रितों को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने की एक अच्छी पहल शुरू की है। यह पहल उन लोगों के लिए सफल सिद्ध होगी जिनके सामने मृतक के बाद आजीविका चलाने की समस्या खड़ी होती है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नैनीताल जिले में दो बड़े सड़क हादसे हुए थे जिसमें कई लोगों ने जान गवाही थी इन हादसों के बाद मृतक परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था जिसको ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है। नैनीताल में हुए सड़क हादसों का डाटा तैयार कर सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतक परिवार के आश्रितों को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- family pension rules in uttarakhand: उत्तराखंड: पेंशन नियम बदलेंगे, बेटी भी होगी पेंशन हकदार
बताया गया है कि इस योजना के तहत परिवार की आवश्यकता के अनुसार कृषि उत्पादन, मत्स्य पालन के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा परिवार मे वंचित वृद्धा पेंशन ,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि योजना के तहत मृतक परिवार के अनाथ बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। पिछले दिनों हुए दो बड़े सड़क हादसे में करीब 10 परिवारों को इस योजना के तहत जोड़ा गया है।