DM Vandana bhowali News: भवाली भवाली में अतिक्रमण मामले में डीएम वंदना चौहान आई एक्शन में सीधे चला बुलडोजर
नैनीताल की डीएम का कार्यभार संभालते ही वंदना सिंह चौहान अपने काम के प्रति बिल्कुल एक्शन में दिख रही है। अभी जिलाधिकारी नैनीताल से संबंधित बड़ी खबर भवाली क्षेत्र से सामने आ रही है जहां डीएम के निर्देशों के बाद नगर पालिका भवाली में एक नाले में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर तुरंत उसे तोड़ते हुए हटाने की कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भवाली निवासी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को नाले पर अतिक्रमण करने एवम् नाले के अवरुद्ध करने के सम्बन्ध में शिकायत की थी। जिलाधिकारी वंदना चौहान ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। (DM Vandana bhowali News)
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी: DM वंदना ने किया जनता दरबार के समय में बदलाव अब इस दिन सुनी जाएंगी जन समस्याएं
जिसके बाद एसडीएम नैनीताल ने तत्काल नायब तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व उनके स्टॉफ, राजस्व उप निरीक्षक भवाली व राजस्व अनुसेवक ने संयुक्त रूप से भवाली स्थित नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर पाया गया कि मो० अकील पुत्र मो० अमीन ने भवाली रेहड संपर्क मार्ग पर लीला जोशी के मकान के नजदीक गधेरे में पार्किंग बनाने के साथ भवन सुरक्षा दीवार लगाकर गधेरे को संकरा कर नाले को अवरुद्ध किया है। पूरे मामले का निरीक्षण करने के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आरसीसी दीवार को तोड़कर नाले को पूर्ण रूप से खाली करा दिया गया। बताते चलें कि इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार नैनीताल नंदन नेगी एवं अधिशासी अधिकारी संजय कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
अतिक्रमण: नाले में बना दी आरसीसी की दीवार