बस के रवाना होने से पूर्व ही नशे में धुत था उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) का परिचालक, आईएसबीटी (ISBT Dehradun) पर जमकर काटा हंगामा, यात्रियों से बदसलूकी का भी आरोप..
कभी बेटिकट यात्रियों के कारण तो कभी अपने चालक-परिचालकों के नशे में होने के कारण अक्सर चर्चाओं का हिस्सा बने रहने वाले उत्तराखण्ड परिवहन निगम से आज फिर एक ऐसी ही खबर आ रही है। खबर है कि राजधानी देहरादून में रोडवेज बस (Uttarakhand Roadways) के रवाना होने से पूर्व ही नशे में धुत कंडक्टर ने न केवल यात्रियों से बदसलूकी की बल्कि आईएसबीटी (ISBT Dehradun) पर जमकर हंगामा भी किया। इससे जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं उत्तराखण्ड रोडवेज के कर्मचारियों को एक बार फिर फजीहत का सामना करना पड़ा। घटना के सामने आने के बाद रोडवेज के अधिकारियों को आनन-फानन में दूसरे परिचालक को बुलाना पड़ा। तब जाकर कहीं बस को हल्द्वानी की ओर रवाना किया गया। इतना ही नहीं परिचालक के नशे में होने के कारण बस समय से रवाना भी नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज का कंडक्टर नशे में धुत, पूरी बस की सवारियां बेटिकट…… “तुरंत बर्खास्त”
मंडल प्रबंधक ने परिचालक को किया तुरंत निलंबित, दिए विभागीय जांच के आदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून ग्रामीण डिपो की एक बस आईएसबीटी से रोजाना रात दस बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होती है। यह बस करीब साढ़े आठ बजे आइएसबीटी पर यात्रियों के बैठने के लिए खुलती है। बताया गया है कि बीते गुरूवार रात बस पर परिचालक अरविंद कुमार की ड्यूटी थी। यात्रियों का कहना है कि कंडक्टर अरविंद कुमार न केवल आधा घंटे देरी से रात नौ बजे बस पर पहुंचा बल्कि वह शराब के नशे में बुरी तरह धुत था। परिचालक के नशे में होने की खबर से जहां यात्रियों ने इसकी जानकारी आईएसबीटी काउंटर पर दी वहीं परिचालक अरविंद ने आईएसबीटी पर भी जमकर हंगामा काटा और यात्रियों से बदसलूकी भी की। हंगामा बढ़ता देख हरकत में आए आईएसबीटी के अधिकारियों ने तुरंत दूसरे परिचालक को बुलाया तब जाकर कहीं बस को हल्द्वानी की ओर रवाना किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने परिचालक को तुरंत निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। इतना ही नहीं उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को ड्यूटी में जाने से पूर्व चालक-परिचालक की जांच करने के आदेश भी निर्गत कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज का चालक नशे में धुत, एक यात्री ने तुरंत स्टेरिंग सभांल, बचाई सबकी जिंदगी