Neeraj pant murder case haldwani : मातम में पसरी दिवाली की खुशियां, दिवाली पर माँ करती रह गई बेटे का इंतज़ार, उधर बेटे की कर दी गई ह्त्या, मासूम बच्चे के सिर से उठा पिता का साया…
Neeraj pant murder case haldwani: गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था जहां पर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ह्त्या कर दी थी। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था वहीं पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार रुद्रपुर शहर मे मौजूद बजाज कंपनी में कार्यरत थे जो बीते गुरुवार की रात डीडी चौक पर दिखाई दिए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महिला व अन्य लोगों को को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उधर नीरज की अकस्मात मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनकी दिवाली की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है।
Neeraj pant haldwani engineer अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मानपुर पश्चिम देवलचौड के निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार पंत पुत्र वसंत बल्लभ पंत उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर सिडकुल स्थित बजाज ऑटो लिमिटेड में काम करते थे। दरअसल नीरज पंत मूल रूप से बागेश्वर जिले के सिमयाल गांव के रहने वाले थे जो अपने छोटे भाई हिमांशु के साथ हल्द्वानी में रहते थे। नीरज बजाज कंपनी में कार्यरत थे जबकि उनका छोटा भाई हिमांशु वन निगम हल्द्वानी में कार्यरत है। वहीं नीरज के पिता बसंत बल्लभ पंत वन विभाग की बेरीनाग डिवीजन में कार्यरत हैं। दूसरी ओर नीरज की मां कुमुद पंत गृहणी है जो दोनों गांव में रहते हैं। यह भी पढ़ें- Haldwani news today: दिवाली के दिन दर्दनाक हादसे में चली गई माँ बेटे की जिंदगी….
Neeraj pant Bageshwar engineer बताया गया है कि नीरज दिवाली मनाने के लिए अपने परिवार के साथ घर आने वाले थे। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी मां को एक हफ्ते पहले दी थी। बताया जा रहा है कि नीरज 1 साल से किसी वजह से गांव नहीं आ पाए थे इतना ही नहीं बल्कि नवरात्रि में आने का कार्यक्रम था लेकिन उस समय भी वह गांव नहीं आ पाए। लेकिन इस बार बेटे के गांव आने की खबर सुनकर उनकी माँ बेहद खुश थी। चार दिन से नीरज की माँ दिवाली पर उनके गांव आने का इंतजार कर रही थी जिसके चलते वह दिवाली पर उनके पसन्द का खाना बनाने की तैयारी कर रही थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। जिस दिन बेटे को घर आना था उसी दिन उसकी मौत की खबर घर पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। यह भी पढ़ें- हल्द्वानी के इंजीनियर नीरज पंत की दीवाली पर हत्या शव सड़क किनारे से हुआ बरामद…
Neeraj pant murder kiccha अधूरा रह गया नाती के साथ दिवाली मनाने का सपना, दिवाली के दिन मिली जवान बेटे की मौत की खबर:-
इस दुखद घटना का पता चलते ही नीरज की माँ व अन्य लोग गांव से हल्द्वानी लौट आए। नीरज की मौत के बाद उनकी मां का अपने बेटे और 2 साल के नाती के साथ दिवाली मनाने का सपना अधूरा रह गया। अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही उनकी मां बेसुध पड़ गई जबकि पिता हिम्मत बांधकर किच्छा गए और बेटे का अंतिम संस्कार कर लौट रहे हैं। नीरज की मौत के बाद से गांव मे दिवाली की खुशियों की जगह मातम पसर गया है। मृतक नीरज के छोटे भाई हिमांशु पंत ने नीरज की मौत को हत्या बताया है। हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीरज की सरासर हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से इस केस की गंभीरता से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। यह भी पढ़ें- Kotdwar news today: दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
नीरज ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज कांडा बागेश्वर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में किया था डिप्लोमा, बीते 14-15 वर्षों से कार्यरत थे बजाज कंपनी में Neeraj pant Kanda polytechnic:-
बताते चलें मृतक नीरज ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज कांडा (बागेश्वर) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था जो 10 साल से बजाज कंपनी में नौकरी कर रहे थे और 4 साल पहले ही नीरज की शादी हुई थी। नीरज का 2 साल का बेटा भी है। सहकर्मियों ने बताया कि नीरज सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। जो 28 अक्टूबर को अपने घर से फैक्ट्री की बस में सवार होकर ड्यूटी पर निकले और इसके बाद से वो वापस घर नहीं पहुँचे थे। जिसके बाद नीरज का शव नारायणपुर गांव से गंगापुर जाने वाली सड़क किनारे पड़ा मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने नीरज के सिर एवं शरीर पर धारदार हथियारों से चोट के निशान पाए थे। यह भी पढ़ें- Roorkee bridge Collapse: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर में गिरा निर्माणाधीन पुल
neeraj pant bajaj engineer इस पर जब पुलिस ने बजाज कंपनी से लेकर रुद्रपुर शहर तक कैमरे खंगाले तो पता चला कि नीरज नैनीताल रोड स्थित बार में गए थे और इसके बाद वह रात को 1:00 बजे डीडी चौक पर दिखाई दिए थे। बताया जा रहा है कि पौना घंटे बाद नीरज ई-रिक्शा मे बैठकर किच्छा बाईपास रोड पर जाते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान ई रिक्शा मे श्याम टॉकीज तिराहे पर एक महिला भी वाहन मे बैठी थी। उधर किच्छा पुलिस को नीरज की हत्या के मामले में कई सारे अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने शक के आधार पर एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।