अरे वाह! देहरादून में यहां मिलता है 35 से 70 रुपए में पेट भर घर जैसा खाना….
By
Nanak Tuhada dhaba dehradun: देहरादून के करनपुर में नानक तुहाडा नाम से फेमस पंजाबी ढाबा जहां मिलता है सस्ते दामों में घर जैसा खाना
हर कोई बच्चा बचपन से ही अपनी मां के हाथों के स्वाद का जायका लेकर बड़ा होता है। लेकिन जब वह अपने आगे की पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर रहते है तो उनके समक्ष किफायती कीमत पर घर जैसा खाना मिलने की समस्या उत्पन हो जाती है, क्योंकि बाहर के खाने–पीने में काफी खर्च आता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राजधानी देहरादून के करनपुर इलाके में नानक तुहाडा नामक ढाबे में विद्यार्थियों के लिए काफी सस्ते में बहुत ही अच्छा और पेट भर खाना मिल रहा है।(Nanak Tuhada dhaba dehradun
जी हां, दरअसल करनपुर के इलाके को स्टूडेंट जोन के नाम से जाना जाता है। क्योंकि यहां विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, जिस कारण यहां रेस्टोरेंट भी ज्यादा संख्या में मौजूद है। इतने सारे रेस्टोरेंट के बीच नानक तुहाडा ढाबा इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर विद्यार्थियों के लिए 35 रूपये से लेकर 70 रूपये तक की स्पेशल थाली उपलब्ध रहती है। जिसमें राजमा, चावल, छोले, मक्खन की रोटी, चटनी और सलाद दिया जाता है।(Nanak Tuhada dhaba dehradun)
यह भी पढ़ें- Haldwani masala dosa: हल्द्वानी में यहां मशहूर है ‘साउथ इंडियन मसाला डोसा’
आपको जानकारी देते हुए बता दे की 13 साल पहले ढाबे के मलिक त्रिलोक सिंह के भाई ने देहरादून मंडी में एक ढाबे की शुरुआत की थी। जहां उनका ढाबा खूब चलने लगा और ढाबे में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी। देखते ही देखते उनके खाने-पीने की चर्चा हर जगह होने लगी। इसको देखते हुए त्रिलोक सिंह ने देहरादून के करनपुर इलाके में भी अपना एक और ढाबा खोल दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ढाबे पर 20 तरह की थालियां अलग–अलग व्यंजनों से मिलकर बना हुआ होता है। इसमें विद्यार्थियों के लिए स्पेशल थाली भी शामिल है, जो की 35 रूपये से लेकर 70 रूपये तक उपलब्ध है। इसके साथ ही ढाबे में पंजाबी व्यंजन के साथ स्पेशल लस्सी भी मिलती है।(dehradun famous restaurant)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Famous Food: उत्तराखंड के मुख्य एवं प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजन (भोजन)