Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Lalkuan to Varanasi train
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

नैनीताल

Good news: लालकुआं से वाराणसी को 9 सितंबर से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट टाइम टेबल

Lalkuan to Varanasi train: हल्द्वानी के लालकुआं से वाराणसी, चंडीगढ़- गोरखपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, समय सारणी हुई तैयार…

Lalkuan to Varanasi train: उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों में आगामी त्योहारी सीजन व यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन निर्धारित किया है जिनकी समय सारणी भी तय कर ली गई है। दरअसल चंडीगढ़ से गोरखपुर ट्रेन का संचालन बरेली जंक्शन से होगा जबकि हल्द्वानी के लालकुआं से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन का इज्जतनगर भोजीपुरा से वाया पीलीभीत होते हुए किया जाएगा। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को अत्यधिक भीड़ जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Good News: लालकुआं से गुजरात के लिए दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन जानें रूट व टाइम टेबल

ये रहेगा शेड्यूल Lalkuan Varanasi special train schedule:-

० 05055 लालकुआं-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन नौ सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से दोपहर तीन बजे चलने के बाद 4:55 बजे इज्जतनगर, 5:17 बजे भोजीपुरा आएगी। यहां से शाम 6:10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इसके बाद पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
० वापसी में 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार वाराणसी से दोपहर 2:15 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 3:35 बजे पीलीभीत, 4:14 बजे भोजीपुरा, 5:05 बजे इज्जतनगर आएगी और 6:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से दौड़ेगी एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल

चंडीगढ़ गोरखपुर त्यौहार स्पेशल ट्रेन :-

० 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर त्योहार विशेष ट्रेन 24, 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर को चंड़ीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
० वापसी में 04517 गोरखपुर-चंड़ीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 25 अक्तूबर, एक, आठ और 15 नवंबर को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:02 बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Good News: गंगोत्री – यमुनोत्री धाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है पूरा प्लान..

वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन अगले माह से

० उत्तर रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन छह अक्तूबर से 19 नवंबर तक करेगा। 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन छह अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11:45 बजे चलने के बाद जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली आएगी।
० लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04623 वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन आठ अक्तूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलने के बाद शाम 4:50 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: काठगोदाम मुंबई ट्रेन को दिसंबर तक किया गया विस्तारित, जाने रूट व शेड्यूल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top