Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Lalkuan Rajkot Gujarat Train time
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

नैनीताल

Good News: लालकुआं से गुजरात के लिए दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन जानें रूट व टाइम टेबल

Lalkuan Gujarat Train time: हल्द्वानी के लालकुआं से गुजरात के राजकोट तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की रेलवे ने बढ़ाई सुविधा, हफ्ते में एक बार होगा संचालन……

Lalkuan Gujarat Train time : उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित लाल कुआं से गुजरात के राजकोट तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे प्रशासन ने बढ़ा दी है। दरअसल अब यह ट्रेन हफ्ते में एक बार संचालित होगी जिससे यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी तथा इसके साथ ही उनके पास यात्रा का विकल्प भी बढ़ेगा। रेलवे समय-समय पर ऐसी सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास करता रहता है ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सके। लाल कुआं से राजकोट के बीच इस ट्रेन के संचालन से उत्तराखंड और गुजरात के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से दौड़ेगी एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल

Lalkuan to Rajkot Train
० 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं विशेष गाड़ी का संचालन 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से तथा 07 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 09 फेरों लिये किया जायेगा।
० 05045 लालकुआं-राजकोट विषेष गाड़ी 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूँ से 15.48 बजे, सोरों शुकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.43 बजे, मकराना से 03.00 बजे, डेगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 12.00 बजे, पाटन से 13.20 बजे, महेसाना जं. से 14.12 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.10 बजे पहुँचेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: गंगोत्री – यमुनोत्री धाम के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है पूरा प्लान..

० वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं विषेष गाड़ी 07 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे
० दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूँ से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: वर्ष 2026 तक ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच दौड़ने लगेगी ट्रेन जानिए कितना हुआ काम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top