Abhay Joshi UPSC : प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ तैयारी करके हल्द्वानी की अभय जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी) (UPSC) की ओर से इंडियन इकॉनोमिक सर्विस तथा इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसकी परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्राप्त करके हल्द्वानी के शीशमहल निवासी अभय जोशी(Abhay Joshi) ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। छोटे शहर के लड़के की इस बड़ी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभय की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी में ही हुई है । सिर पर पिता का साया ना होते हुए भी अभय ने इतनी बड़ी सफलता को हासिल किया है। बचपन से ही अभय की रूचि आर्थिक असमानता को लेकर रिसर्च में रही है उनके द्वारा बताया गया कि वे भारतीय असमानता को दूर करने के लिए आगे काम करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपीएससी के नतीजे घोषित हो गए थे । जिसमें मूल रूप से अल्मोडा के निवासी अभय जोशी ने भारतीय आर्थिक सेवा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करके देश को ही नहीं बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है ।अभय की माता दया जोशी जल निगम में कार्यरत हैं तथा पिता ललित मोहन जोशी का निधन हो चुका है। बता दें कि अभय की दसवीं तक की पढ़ाई दून पब्लिक स्कूल (DPS) हल्द्वानी एवं 12वीं की पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी से हुई। इसके बाद अभय ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चले गए। जहां उन्होंने अर्थशास्त्र में ऑनर्स एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और दूसरे प्रयास में परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता से परिवार तथा हल्द्वानी क्षेत्र में खुशी की लहर है। अभय की इस सफलता पर देवभमि दर्शन की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।