हल्द्वानी : धनतेरस के दिन ट्रैफिक प्लान हुआ तैयार, घर से निकलने से पहले देख ले रूट..
० पर्वतीय क्षेत्र / काठगोदाम से आने वाली समस्त रोडवेज एवं केमू की बसें नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज / केमू स्टेशन तक आ सकेंगी एवं अन्य बसें नारीमन तिराहा से गौलापार अथवा कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडांट/ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगी।
० रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर अथवा हाईडिल से पनचक्की रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतब्य को जायेंगे
० रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की चौराहा से लालडांट/ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
० रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल रोड से अपने गन्तब्य को जायेंगी।
यह भी पढ़ें- दीवाली में हल्द्वानी से पहाड़ के लिए केमू चलाएगा 50 अतिरिक्त बसें यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
धनतेरस के दिन:-
टीपीनगर तिराहा रामपुर रोड, होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड, लालडॉट तिराहा कालाढुंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर समस्त बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा और गौलापार से नारीमन होकर शहर की ओर वोल्वो बसों का आवागमन समय 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: ऋषिकेश देवप्रयाग हाइवे में अब रात को नहीं दौड़ेंगे वाहन इस वजह से लिया गया निर्णय
छोटे वाहनों का डायवर्जन:-
० बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे एवं शेष छोटे वाहन गाँधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ टी आई तिराहा से आई टी आई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगें
० रामपुर रोड से आने वाले शहर क्षेत्र एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई टी आई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से हाईडिल/कालटैक्स तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेगें एवं शेष अन्य छोटे वाहन मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे
० पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड/रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडांट/ऊँचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Haldwani: विकास की भेंट चढ़ा 200 साल पुराना कालू सिद्ध मंदिर, शिफ्ट करने की तैयारी
शेष अन्य शहर की ओर आने वाले वाहन:-
० महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा होते हुए जेल रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
प्रवेश वर्जित स्थान:-
० समस्त प्रकार के छोटे-बड़े एवं दोपहिया -तिपहिया वाहन मंगल पडाव से, सिन्धी चौराहा से, सिटी चौराहा से, कालाढूंगी चौराहा से,ओके होटल से, रोडवेज से व ताज चौराहा से बाजार के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
० 29.10.2024 को सुबह 09:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर क्षेत्र हल्द्वानी में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा एवं अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) छोटे / बड़े वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।