Connect with us

Assembly election 2022

उत्तराखंड: कांग्रेस की 10 प्रत्याशियों की सूची जारी, हरदा की रामनगर सीट गई, बेटी को भी मिला टिकट

Harish Rawat : हरीश रावत उतरेंगे अब लालकुआं(Lalkuan) के मैदान में, कांग्रेस ने की 10 प्रत्याशियों की सूची जारी टिहरी पर अभी भी सस्पेंस

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की उठापटक अभी भी जारी है। जी हां क्योंकि रातों-रात कांग्रेस ने 5 सीटों पर टिकट बदल दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत(Harish Rawat ) की सीट बदल गई है। बता दें की हरीश रावत अब रामनगर नहीं नैनीताल जिले के लालकुआँ(Lalkuan) से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। नैनीताल की लालकुआं सीट पर पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था, उन्हें मैदान से हटा लिया गया है। रामनगर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को टिकट देने का पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत विरोध कर रहे थे। जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने हस्तक्षेप कर यह निर्णय लिया है।
Congress candidate list ELECTION

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत की बेटी को मिला टिकट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उम्मीदवारों की नई लिस्ट के मुताबिक, हरीश रावत लालकुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से, कालाढूंगी से महेश शर्मा और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उम्मीदवार होंगे। वहीं, पौढ़ी के चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने केसर सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। सबसे खास बात तो यह है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को भी टिकट दिया गया है। साथ ही साथ डोईवाला से गौरव चौधरी को टिकट दिया गया है। टिहरी सीट ऐसी है, जहां दोनों ही पार्टियों ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जो अपने आप में बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है।

👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in Assembly election 2022

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!