Uttarakhand Bhawana kandpal Biography: इंस्टाग्राम स्टार भावना कांडपाल ने हिमुली गीत में शानदार अभिनय कर जीता था लोगों का दिल, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के कठपुड़िया दरमाण गांव की रहने वाली है भावना…
आज सोशल मीडिया न केवल लोगों के मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन है बल्कि इसने लोगों की काबिलियत एवं हुनर को भी आम जनमानस के बीच पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यही कारण है कि नए नए युवा चेहरे हमारे सामने आ रहे हैं। कोई अपने शानदार अभिनय से प्रसिद्धि पा रहा है तो किसी की मधुर आवाज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
इस कड़ी में राज्य की बेटियां भी किसी से कम नहीं है, आज हम आपको अल्मोड़ा की भावना कांडपाल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो न केवल अब एक इंस्टाग्राम स्टार है बल्कि हिमुली गीत में अपने शानदार अभिनय से वह अब प्रदेश के हर घर में पहचाने जाने लगी है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर भावना के बनाए रील्स भी लोगों द्वारा खासे पसंद किए जाते हैं। महज एक साल में उन्होंने 150 से अधिक रिल्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये हैं। उनके इंस्टाग्राम पर अभी 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
(Uttarakhand Bhawana kandpal Biography) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घर-घर में छाया Hinu vlogs, जाने कौन है पहाड़ की उभरती ब्लागर हिना फर्स्वाण
बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखण्ड के कठपुड़िया दरमाण गांव निवासी भावना कांडपाल का जन्म 3 जनवरी 2003 को खीमानन्द कांडपाल तथा मंजू कांडपाल के घर हुआ था। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी भावना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव कठपुड़िया दरमाण, विकासखंड हौलबाग से ही प्राप्त की है। इंटरमीडिएट की परीक्षा जीजीआईसी अल्मोड़ा से उत्तीर्ण करने वाली भावना वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बीकॉम (अंतिम वर्ष) की पढ़ाई कर रही हैं। बताते चलें कि भावना के पिता खीमानंद जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एक एम्बुलेंस ड्राइवर हैं। वर्तमान में भावना का परिवार न्यू इंद्रा कॉलोनी खत्याड़ी में रहती हैं।
(Uttarakhand Bhawana kandpal Biography)
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम स्टार भावना ने अब कुमाऊनी वीडियो गीतों में कदम रखा है। हाल ही में रिलीज हुए कुमाऊनी वीडियो गीत धारचूला की बाना, म्यर हिया, हाथों की चूड़ी में, हिमुली जैसे गीतों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का मन मोहा है।
इतना ही नहीं उत्तराखंड कुमाऊँ के सुपरस्टार कॉमेडियन अमित भट्ट उर्फ़ मोहन दा ने भी भावना को अपने शॉर्ट फिल्म कॉमेडी में काम करने का मौका दिया, भावना और मोहन दा की इस शार्ट फिल्म को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया गया। सबसे खास बात तो यह है कि भावना जल्द ही एक हिंदी फिल्म ‘डिअर लतिका’ में भी नजर आने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता कंचन पंत है।
(Uttarakhand Bhawana kandpal Biography)