Holi natural colours babita chilwal : हल्द्वानी की बबीता चिलवाल ने होली के लिए तैयार किए प्राकृतिक रंग, 6 दिन मे कर डाली हजारों रुपए की कमाई.. Holi natural colours babita chilwal : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की बबीता चिलवाल ने देशभर में मनाए जाने वाले लोकप्रिय पर्व होली के लिए प्राकृतिक रंगों को बनाना शुरू किया है जिसके तहत अभी तक वह एक हफ्ते के भीतर 10,000 रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। बताते चले बबीता ने इन रंगों को आम की पत्ती चुकंदर समेत बिना मिलावट वाली चीजों का प्रयोग करते हुए बनाया है। जिसमें खुशबू के लिए इत्र का प्रयोग किया गया है। बाजार मे मिलने वाले मिलावटी रंगों से यह रंग काफी बेहतर है क्योंकि इनको चेहरे पर लगाने के बाद भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
यह भी पढ़े :पिथौरागढ़ की ममता ने ऐंपण को बनाया स्वरोजगार, Aipanworld से उत्पाद जाते हैं महानगरों में …
बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की महिला कॉलेज की छात्रा बबीता चिलवाल ने पढ़ाई के साथ आगामी पर्व होली को ध्यान में रखते हुए आम की पत्ती चकुंदर हल्दी और पीले फूलों से प्राकृतिक रंग तैयार किए हैं जिनकी डिमांड काफी बढ़ गई है। इतना ही नहीं बल्कि बीते 6 दिनों मे बबीता ने रंग बेचकर 10,000 से अधिक रुपए की कमाई भी कर ली है। बबीता बताती है कि देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उसने कॉलेज में प्राध्यापक डॉक्टर हिमानी पंत की मदद से ये कार्य शुरू किया जिसमें उन्होंने कॉर्न फ्लोर की मदद से पहले आम की पत्ती गाजर हल्दी और पीले फूलों का पेस्ट तैयार किया फिर उसे धूप में सुखाकर इत्र मिलाने के बाद उसको बेचना शुरू किया । बताते चलें रंग को तैयार करने में उन्हें करीब 5 दिन का समय लगा। पहले बबीता अकेले इस काम को करती थी लेकिन अब परिवार के लोगों के साथ ही कक्षा की अंजलि दुर्गापाल, शिवानी कार्की और प्राची गिरी भी उनकी मदद कर रही है। हालांकि बबीता ने यह कार्य ट्रायल के रूप में शुरू किया था मगर अब वो इस कार्य को स्थाई तौर पर करेंगी।