Tehri Car accident CCTV: भयावह हादसे में गई तीन लोगों की जिंदगी, शाम को सड़क पर टहलते वक्त हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम, क्षेत्र में मचा हड़कंप….
Tehri Car accident CCTV
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में एक महिला और उसकी दो सगी भतीजियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब महिला, अपनी बेटी, और दोनों भतीजियों के साथ इवनिंग वाक पर निकली थी। इसी दौरान पीछे से आई खंड विकास अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने चारों को बुरी तरह रौंद दिया। जिससे दोनों सगी बहनों और उनकी चाची ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि चाची की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस भयावह हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल महिला की बेटी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक खंड विकास अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Tehri Road accident News
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के बौराड़ी नगर पालिका कार्यालय के समीप रहने वाले रविंद्र नेगी की पत्नी रीना नेगी, अपनी बेटी आराध्या और भतीजी 10 वर्षीय अग्रिमा व 7 वर्षीय अन्विता के साथ नगर पालिका कार्यालय के समीप सड़क पर टहल रही थीं। इसी दौरान अचानक पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने चारों को बुरी तरह रौंद दिया। जिसमें पहले रीना देवी और कुछ ही देर बाद उनकी दोनों भतीजियों अग्रिमा व अन्विता ने दम तोड दिया। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर गंभीर रूप से घायल आराध्या को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- Uttarkashi Bike Accident News: उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे में खाई में गिरी बाइक मेजर समेत दो की गई जिंदगी…..
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतका के पति रविन्द्र बौराड़ी में ही एक दुकान चलाते है जबकि मृतक बच्चियों अग्रिमा व अन्विता के पिता सुरेंद्र नेगी एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। बताया गया है कि इस हादसे को अंजाम देने वाली कार जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी की है। कार को स्वयं खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली ही चला रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चलाते समय वह नशे में धूत थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।