Kalpana Pandey IAS: बागेश्वर के गरुड़ की बेटी कल्पना ऑल इंडिया में 102 रैंक हासिल
यूपीएससी के नतीजे घोषित होते ही उत्तराखंड की बेटियों ने सफलता का परचम लहरा कर अपने जिले ही नहीं बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी कल्पना पांडे की। बता दें कि कल्पना ने ऑल इंडिया में 102 रैंक हासिल की है। बताते चलें कि यूपीएससी परीक्षा परिणामों की लिस्ट में 180 उम्मीदवारों को शार्ट किया गया था जिसमें बागेश्वर की कल्पना का नाम भी शामिल है।(Kalpana Pandey IAS)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए यूपीएससी परीक्षा परिणामों के नतीजो मे बागेश्वर जिले के गरुड़ की ग्राम पंचायत दर्शानी के खडेरिया कल्पना पांडे का नाम भी आईएस के लिए शामिल है। बता दे की कल्पना पांडे के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ में एक दुकान का संचालन करते हैं वहीं उनकी माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम के पद पर तैनात हैं। कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से प्राप्त की । इसके पश्चात 11वीं 12वीं की पढ़ाई निर्मला कान्वेंट स्कूल हल्द्वानी से पूर्ण की । 12वीं पास करने के बाद कल्पना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया । वर्ष 2019 से कल्पना ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी ,अपने दूसरे प्रयास में कल्पना ने सफलता हासिल की है ।कल्पना की इस उपलब्धि के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रेनू नेगी एक अनुभवी लेखिका हैं, जो देवभूमि दर्शन मीडिया के साथ लंबे समय से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। वह राजनीतिक, खेल और सांस्कृतिक विषयों पर सटीक, संवेदनशील और तथ्यपरक लेखन के लिए जानी जाती हैं। उनके लेखों में स्थानीय संस्कृति की आत्मा, राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की गहराई, और खेल जगत की जीवंतता स्पष्ट रूप से देखने को मिलती है।