Kunal Gurani UPSC Exam: वर्ष 2020 में भी Kunal Gurani UPSC Exam:कुनाल ने दी थी यूपीएससी परीक्षा अब दूसरी बार में 239 वी रैंक हासिल कर बढ़ाया समूचे प्रदेश का मान
यूपीएससी का परिणाम जारी होते ही उत्तराखंड के युवाओं ने बाजी मार कर राज्य को समूचे देश में गौरवान्वित कर दिया है। इसी कड़ी में नैनीताल जिले के हल्द्वानी मे स्थित पार्वती विहार मल्ला गोरखपुर निवासी कुनाल गुरुरानी ने भी दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुणाल ने दूसरी बार में 239वी रैंक हासिल की है । बता दें कि वर्तमान में कुनाल गाजियाबाद से आईपीएस की कोचिंग ले रहे हैं। कुनाल का कहना है कि उन्होंने यह परीक्षा दूसरी बार उत्तीर्ण की है इससे पहले उन्होंने वर्ष 2020 में यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी।(Kunal Gurani UPSC Exam)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: झुलाघाट की गीतिका ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनाल गुरुरानी की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल बाजपुर से हुई है। इसके पश्चात वर्ष 2017 में कुनाल ने एमआईटी जयपुर से इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया। बीटेक करने के पश्चात कुनाल ने यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में पहली रैंक प्राप्त करके रेलवे में सहायक मंडल अभियंता के पद पर कार्य किया। सहायक मंडल अभियंता के पद पर कार्य करते हुए भी कुनाल ने यूपीएससी की तैयारी करना नहीं छोड़ा। वह रोजाना 10 घंटे तैयारी करते थे। अपनी सफलता का श्रेय कुनाल ने अपने माता पिता को दिया है। कुनाल की इस उपलब्धि पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड की गरिमा ने बिना कोचिंग के उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा प्रदेश का बड़ा मान