Connect with us
alt="Lockdown in haridwar district uttarakhand"

LOCKDOWN IN UTTARAKHAND

उत्तराखण्ड: इस जिले में प्रत्येक शनिवार और रविवार को होगा पूर्ण लॉकडाउन, अग्रिम आदेश तक जारी

Lockdown in Haridwar:बड़ी खबर- जिलाधिकारी ने किया ऐलान, अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार में जारी रहेगा शनिवार और रविवार का दो दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के हरिद्वार जिले से आ रही है। जहां लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Haridwar) का ऐलान कर दिया है। विदित हो कि हरिद्वार में वर्तमान में कोरोना के 300 से अधिक सक्रिय मामले हैं। बीते एक सप्ताह से हरिद्वार में कोरोना वाइरस काफी सक्रिय हैं। पिछले दो दिनों की बात करें तो बीते रविवार को जहां जिले में 150 कोरोना पोजिटिव पाए गए थे वहीं सोमवार को हरिद्वार में 95 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहां जिलेवासियों में दहशत का माहौल है वहीं शासन-प्रशासन की चिंताएं भी बड़ गई है। हरकत में आए प्रशासन ने अब अग्रिम आदेशों तक सप्ताहांत में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की है। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि सप्ताह में शनिवार और रविवार के दो दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मैदान के बाद पहाड़ भी लॉकडाउन की चपेट में, यहां घोषित हुआ 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन

सभी आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी, अन्य गतिविधियों पर होगा पूर्ण प्रतिबंध, लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई:-
बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह चार जिलों में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया था। सरकार की तरफ से कहा गया था कि अगर कोरोना संक्रमण इसी तरह बढ़ता रहा तो सप्ताहांत का यह लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया था जिससे जिलेवासियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। बीते सोमवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी ने जिले में अग्रिम आदेशों तक दो दिवसीय लॉकडाउन को जारी रखने का ऐलान करके असमंजस की स्थिति को साफ कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस कारण प्रशासन ने सप्ताह में शनिवार और रविवार के पूर्ण लॉकडाउन को अग्रिम आदेशों तक जारी रखने का निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, और केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा कोई सख्ती नहीं बरती गई थी लेकिन आने वाले लॉकडाउन का पालन प्रशासन द्वारा कठोरता से कराया जाएगा। लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक जिले में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक सामान्य साप्ताहिक बंदी स्थगित रहेगी।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में हर की पौड़ी के समीप गिरी आकाशीय बिजली दीवारें ध्वस्त, हुआ खासा नुकसान

More in LOCKDOWN IN UTTARAKHAND

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!